KISAAN AAJ KA SHORT FILM BY ASHFAQUE KHOPEKAR BASE ON EMOTIONAL STORY OF INDIAN FARMERS

STORY SCREEN PLY DIALOGUE,DIRECTION AND CINEMATOGRAPHY BY. ASHFAQUE KHOPEKAR ARTIST JAY LODHIYA.

रिलीज  हुई  इस शार्ट फिल्म ने किसानो की समस्या को लोगो के सामने ईमानदार  तरीके से रखा है। 5 मिनट की इस फिल्म मे किसानो की तीन बडी समस्या का पर्दाफाश किया है।इस फिल्म मे 18 साल की उम्र के जय लोधीयाने 45 साल के परेशान किसान की भूमिका बडी सहजता से निभाई  है।इस फिल्म  के अभिनय के लिए  जय को दादासाहेब फाल्के फिल्म फाॅन्डेशन 2017 का पुरस्कार  प्राप्त हुआ  है।

  

Ashfaque Khopekar

अफरीन म्युजिक के बैनर पर बनी इस फिल्म की कथा पटकथा संवाद लेखन, डायरेक्शन और सिनेमेटोग्राफी “आशफाक खोपेकर”ने की है । इस मार्मिक  कथा  का फिल्मांकन सराहनीय है ।सोशल मीडिया पर इस फिल्म  के आने से किसान  आन्दोलन को मददगार  साबित हो रही है । इस फिल्म मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के भाषण को बेहतर तरीके से पेश किया गया है ।किसान की समस्या को उजागर करने वाली इस फिल्म को देखने पर किसान की आज के  दैनिय हालत का पता चलता  है ।आशफाक खोपेकर की फिल्मो मे अक्सर  समाज  की समस्या  को दर्शाया जाता है । The Delayed justice,  Democracy Leader. ये फिल्मे  सोशल मीडिया पर रिलीज हो गई है ।

  

 

 

NCB Celebrates World Anti Drugs Day

26th june  is celebrated as world anti drugs day all over the world every year (NCB ) Narcotics Control Bureau organises various programs with object to spread awareness among the masses .

This year also NCB zonal director general Shri Sanjay Jha  has organized public awareness programs at railway stations , drugs affected areas as well as in schools .

Team of smita patil street theatre will perform street play ANTH based on drugs addiction which is listed 5 times constantly in limca book of records for performing largest numbers of street plays which is 6570. Zonal Director General NCB Shri Sanjay jha  always  supported us .

In 1997 it was celebrated with the support of Shahid Hement Karkare Saheb who was Narocics Cheif at that time .

This year also the street plays are supported by Zonal Director General of narcotics control bureau Shri Sanjay jha under his supervision we are performing street play” Anth ” which is listed constantly 5 Times in limca book records .

Team of Hindi Feature film “Perfect Plan” celebrated World Anti Drugs Day

Main cast of hindi feature film “PERFECT PLAN” celebrated World Anti Drugs day on 26th June . you may aware that the director of PERFECT PLAN  is founder of Smita Patil Street Theatre , Yusuf Qasmi said that they statred  celebrating world anti drugs day first time for Padamshri Nana Chudasma’s NGO forum against drugs in 1994 since it became our every every’s activity .

After Dada saheb phalke we made complete film in Nashik.

After cinepithams Dadasaheb Phalke we made complete film in Nashik which is PERFECT PLAN”. Its about 103 years past nobody made complete film in nashik .

The film also have message of Swacch Bharat which is spread by PM Modiji and by the writer Amol Kasliwal as well as actor Director Yusuf  Qasmi . The film is running successfully.

    

Javed Ali – The Dream Job Films Songs Popular On Youtube  In Ramzan Month

जावेद अली का ईद पर सौगात  – द ड्रीम जॉब के सूफी गाने में 16 नामो से खुदा की इबादत

गायक जावेद अली का एक सूफी गाना इस रमजान और ईद के मौके पर काफी सुना जा रहा है । मुकेश मिश्रा द्वारा लिखे गए और विशाल मिश्रा द्वारा कम्पोज किये गए इस सूफियाना गाने की खासियत है कि इसमें अल्लाह के 16 अलग अलग नामो से इबादत की गई है ।जावेद अली ने यह गाना हिंदी फ़िल्म द ड्रीम जॉब के लिए गाया है ।

उल्लेखनीय है रियल रील प्रोडक्शन प्रस्तुत  द ड्रीम जॉब का निर्माण विनोद अदासकर, संतोष पाटिल, बी वी चोपड़े , एस गोरे और मुकेश मिश्रा कर रहे हैं । फ़िल्म के लेखक निर्देशक और गीतकार की भूमिका अदा की है मुकेश मिश्रा ने । द ड्रीम जॉब में जुबेर के खान , प्रसाद शिखडे, साध्वी भट्ट,  ऋतम्भरा श्रोत्रिय और विकास श्रीवास्तव  आदि अभिनय के मंझे हुए कलाकार हैं । मुकेश मिश्रा ने बताया कि फ़िल्म में मनोज तिवारी के अलावा मिका सिंह , ममता शर्मा, नीति मोहन , नकास अज़ीज़ , ऐश्वर्या निगम , विशाल मिश्रा और जावेद अली जैसे नामचीन गायकों ने संगीतकार काशी – रिचर्ड  और विशाल मिश्रा के संगीत निर्देशन में अपनी आवाज दी है । —-Uday Bhagat (PRO)

Purnavanchal Talkies Saugandh  Releasing On 5th July

5 जुलाई से पूर्वांचल टाकीज की सौगंध

कम समय मे ही भोजपुरी पटल पर अपना मुकम्मल स्थान हासिल कर चुकी फ़िल्म निर्माण कंपनी पूर्वांचल टाकीज की चौथी फ़िल्म सौगंध की शूटिंग आगामी 5 जुलाई से शुरू होगी । निर्माता विकास कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सौगंध के निर्देशक हैं विशाल वर्मा जबकि जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ मुख्य भूमिका में होंगे । अन्य प्रमुख कलाकारों में सुशील सिंह , किरण यादव आदि शामिल हैं । फ़िल्म के संगीतकार हैं अशोक कुमार दीप जबकि प्रचारक हैं उदय भगत ।

उल्लेखनीय है कि सौगंध पूर्वांचल टाकीज की चौथी फ़िल्म होगी । इसके पूर्व  खेसारी लाल यादव के साथ साजन चले ससुराल 2 और निरहुआ के साथ बेटा और जिगर का निर्माण पूर्वांचल टाकीज कर चुकी है । जिगर ने इसी शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है जिसे दर्शको ने हाथों हाथ उठा लिया है । फ़िल्म को उम्मीद से कहीं ज्यादा सफलता मिली है । —-Uday Bhagat (PRO)