Beautiful actress Ashmyrrah Singhh is busy in working out for completely changing the look

Ashmyrrah Singhh, an actress who started her career with the TV commercials, is now getting  many offers from TVs. After a lot of TV commercials, Ashmyrrah acted in Sony TV’s daily soap ‘Jaat Ki Jugni’ but the show went off air on 13th of July in 2017 only 3 months after its launch due to some problems but her role was extremely appreciated by the audience. The show led her to many other shows and movies as well. Ashmyrrah says that she learnt so much from her show Jaat Ki Jugni’s co-actors Yash Tonkand Amit Pachori.

While working in the show, she also did a movie named ‘Days Of Tafree’ which was produced by the same production house ‘Rashmi Sharma Productions’. Ashmyrrah thanked to Rashmi Sharma for giving her the opportunities to show her talents. She added it was amazing working with a critically talented producer Rashmi Sharma. She says that Rashmi Sharma’s both projects are very special to her.

Ashmyrrah knows how the audience want to see her that’s why she now days, is working on her body to change her look completely. She wishes to do something different as she is looking for a negative but completely different role.

Ashmyrrah Singhhh was born in Ludhiana, Punjab in a Hindu family. In the starting of her career, she did TV commercials like Yippy Noodles, Pears Soap and Endura Kid Kilos with actress Juhi Chawla. She also did some Punjabi Music videos with Mangi Mahal, Karamjit Anmol, Miss Pooja.

Lekh Tandon’s last film on Triple Talak at Berlin Film Festival

Mumbai: Filmmaker Lekh Tandon’s last directorial venture ‘Phir Usi Mod Par’ based on the controversial issue of Triple Talak will be exhibited at the Berlin Film Festival on 24th February 2018. In a career that spanned 55 years, the veteran director dabbled in everything from direction to production to acting to script-writing to television. Lekh has also been credited with discovering Shahrukh Khan whom he later cast in his television serials. He passed away on 15th October 2017.

“Phir Usi Mod Par’ has recently been certified as UA by the Censor Board without prescribing any cuts. The film is all set to be released in the month of March. After Mr. Tandon’s demise, his close friends Trinetra Bajpai and Kanika Bajpai have taken the onus of releasing the film on themselves. Mr. Bajpai has also given music to the film and his wife Kanika has sung a song and played an important role in the film.

——–Shibangee Dhar (PROTON COMMUNICATIONS)

 

Tapku Hindi Film Shooting In Progress A Film By Anusik Pagare

अनुसिक पगारे की फिल्म ‘टपकू ‘की शूटिंग शुरू

मुंबई।  अपने विषय को लेकर चर्चा में रही हिंदी फिल्म ‘टपकू ‘ की शूटिंग मुंबई के करीब वसई में शुरू हो चुकी है। इन दिनों वसई के  खूबूसरत ‘स्वाती बंगलो’ में फिल्म की शूटिंग चल रही है। जबकि आने वाले दिनों में नालासोपारा और पालघर के कुछ आउटडोर लोकेशंस  को फिल्माया जायेगा। बताया जा रहा है कि सिर्फ एक ही शेडूयलमें फिल्म की शूटिंग पूरी की जाएगी. टपकू  के निर्देशक अनुसिक पगारे है जबकि फिल्म में भूतनाथ रिटर्न्स फेम पार्थ भालेराव, दीपशिखा नागपाल, मिलिंद गुडाजी, मनोज जोशी, वीरेंद्र सक्सेना, गोरक्ष सकपाल और कौरावकी वशिष्ठ जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में है।  अर्थ्वी क्रिएशन्स बैनर तले बन रही टपकू चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर आधारित है।

फिल्म में दिखाया जायेगा की देश में कैसे बच्चों की  जानवरों की तरह खरीद फरोख्त होती है।  दो बेटियों के पिता अनुसिक पगारे कहते है कि उनका उदेश्य 100 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म बनाने का नहीं है वो तो सिर्फ इतना चाहते हैं की अगर टपकू की वजह से एक भी बच्चा बाल तस्करों के चंगुल से बच निकलता  है तो उनका फिल्म बनाना सफल हो जायेगा. फिलहाल तो दर्शकों को फिल्म के लिए कम से कम एक साल का इंतज़ार करना होगा क्योंकि टपकू अगले साल यानि 2019 में ही सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देगी।

————Uday Bhagat (PRO)

Udhar Ka Jingee Bhojpuri Film Poster Launched In Mumbai

उधार क जिनगी का पोस्टर लांच

भोजपुरी फिल्मो पर अश्लीलता का आरोप लगना आम बात है क्योंकि यहां मनोरंजन के नाम पर मसाला बहुत परोसा जाता है लेकिन जब निर्माता और निर्देशक अपने परिवार को ध्यान में रखकर फ़िल्म बनाये तो जाहिर है फ़िल्म की गुणवत्ता भी अच्छी होगी और एक पारिवारिक फ़िल्म तैयार होगी । इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर बनी फिल्म उधार क जिनगी का पहला पोस्टर मुम्बई में लांच किया गया । जे के आर्ट फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित इस फ़िल्म के लेखक निर्देशक हैं सत्य प्रकाश सिंह और निर्माता है योगेंद्र चौहान । फ़िल्म के संगीतकार है टंडन  बलमुआ और राज भाई जबकि गीतकार हैं योगेंद्र भारद्वाज , कुंदन चौहान व अखिलेश यादव । उधार क जिनगी के एडिटर हैं जितेंद्र सिंह जीतू , सिनेमेटोग्राफर हैं मनोज सिंह और सह निर्देशक है शिव गोविंद यादव ।

फ़िल्म में निर्माता योगेंद्र चौहान ने ही मुख्य भूमिका निभाई है । उन्होंने बताया कि उधार क जिनगी सत्य घटना पर आधारित एक ऐसी फ़िल्म है जो एक विधवा को जीने की राह दिखाती है । निर्देशक सत्य प्रकाश सिंह खुद जाने माने रंगकर्मी हैं । उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म अश्लीलता और हिंसा से परे है । अश्लीलता के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस भाषा का रंगमंच समृध्द होगा वहां अच्छी फिल्म बन कर तैयार होगी क्योंकि रंगमंच सिनेमा का होम वर्क होता है  लेकिन यह भोजपुरी का दुर्भाग्य है कि यहां का रंगमंच समृद्ध नही है जिससे सिनेमा में भटकाव अधिक है । उल्लेखनीय है कि पोस्टर लांच के अवसर पर भोजपुरी फ़िल्म जगत के कई जाने माने कलाकार मौजूद थे जिनमे सुशील सिंह , राजू सिंह माही , समर्थ चतुर्वेदी , बालेश्वर सिंह,  संतोष पहलवान , प्रेम दुबे , सोनू सिंह सुरीला आदि प्रमुख थे ।  ————Uday Bhagat (PRO)

Saiyan E Rickshawala First Bhojpuri Film To Be Released In Italy

इटली में रिलीज होने वाली पहली भोजपुरी फ़िल्म होग “सईयां ई रिक्शावाला” ।

शराबबंदी,प्रौढ़ शिक्षा,नारी सशक्तिकरण जैसे ज्वलंत मुद्दों के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाली भोजपुरी फीचर फिल्म “सईयां ई रिक्शावाला” इटली में रिलीज होने वाली पहली भोजपुरी फ़िल्म होगी।उक्त बातों की जानकारी “चौहर” फेम बॉलीवुड अभिनेता एवम फ़िल्म में नायक की केंद्रीय भूमिका निभाने वाले अमित कश्यप ने उक्त फ़िल्म के संगीत जारी करने के उपरांत दी।श्री कश्यप के अनुसार भोजपुरी फिल्मों का देश विदेश में विस्तार इस भाषा की खूबसूरती को बयां करती है और पूरे संसार के लोग इस भाषा की मिठास की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

    

पिछले दिनों देश की  भिन्न- भिन्न  जगहों से आये कलाकारों को मशहूर करने वाली कंपनी एस.आर.के.म्यूजिक ने “सईयां ई रिक्शावाला” का संगीत जारी किया जहाँ मनोरंजन क्षेत्र के कई दिग्गज मौके पर उपस्थित हुए।म्यूजिक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रौशन सिंह,चर्चित अभिनेता राजन मोदी,मांझी द माउंटेनमेन फेम राइटर वरदराज स्वामी,टी. वी.स्टार फूल सिंह,मैथिली फिल्मों के स्टार राहुल सिन्हा,बॉलीवुड अभिनेता ब्रजेश झा,फ़िल्म निर्देशक रघुबीर सिंह,रूपक शरर आदि ने संयुक्त रूप से फ़िल्म का संगीत जारी करते हुए सभी सातों गानों को कर्णप्रिय और रौचक बताया।मौके पर हीरो अमित कश्यप,खलनायक की भूमिका निभाने वाले विवेकानंद झा,सिनेमेटोग्राफर अनिल भंडारी सहित फ़िल्म से जुड़े कई कलाकार उपस्थित थे।बताते चलें कि राष्ट्रकवि दिनकर फिल्मसिटी बेगूसराय के बैनर तले बनी इस बहुचर्चित भोजपुरी फ़िल्म के निर्माता ज्योति एन सिंह,निर्देशक आर.बी.सिंह हैं जबकि कथा अरविंद पासवान,पटकथा-संवाद बिदेशी शर्मा-भोला बसंत,गीत प्रफुल्ल मिश्रा,रामा मौसम,आर के दिवाकर,सैनी संझा,दीपक दिलकश संगीत पंडित सुनील पाठक,छायांकन अनिल भंडारी,नृत्य निर्देशन शशि साहनी,एक्शन अनिल कुमार तांती का है।मुख्य कलाकारों में अमित कश्यप,खुशबू पांडे,विवेकानंद झा,अनिल पतंग,अरुण शांडिल्य,राकेश महंथ,अजय अनंत,रंजीत गुप्त,पंकज गौतम,देवानंद सिंह,संजीव पहलवान,रंजन कुमार,कमलेश कंचन,भारतभूषण इंडिया,लता सिंह,मोना सिंह,लवली सिंह,मोना सिंह,चांदनी मिश्रा आदि हैं।फ़िल्म के मार्च में प्रदर्शित होने की संभावना है।

—-Akhlesh Singh (PRO)