वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की दूसरी व तीसरी भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग मार्च और अप्रैल में
भोजपुरी सिने जगत की सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी द्वारा बेहतरीन फिल्म निर्माण कर भोजपुरी सिनेमा की दशा और दिशा बदलने की बड़ी पहल की गई है। जी हां, यह म्यूजिक कम्पनी ने जिस तरह से भोजपुरी सिनेसंगीत व्यवसाय को नई दिशा दी है, उसी तरह से अब फ़िल्म निर्माण में भी बदलाव की बयार लेकर आई है। इसी क्रम में उनके बैनर 10 मार्च से दूसरी भोजपुरी फिल्म ‘वीर’ की शूटिंग शुरू होगी और तुरंत बाद ही अप्रैल प्रथम सप्ताह से तीसरी फिल्म ‘सास ननद भौजाई’ की शूटिंग शुरू होगी। इन दोनों ही फिल्मों में भोजपुरी के दो बड़े स्टार नज़र आएंगे। फ़िल्म की पूरी कास्ट एन्ड क्रू की जानकारी शीघ्र ही दी जायेगी। दोनों ही फिल्में उम्दा तकनीकी के साथ निर्माण की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी रत्नाकर कुमार एक सुलझे इंसान एवं व्यवसायी हैं। उन्हें गीत संगीत के साथ साथ फिल्म मेकिंग की भी अच्छी समझ है। विदित हो कि यह पहली म्यूजिक कंपनी है, जिसने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी म्यूजिक कंपनी ने अब तक सभी बड़ी और महंगी फिल्मों का म्यूजिक रिलीज किया है। इससे यह पुष्टि होती है कि इनके बैनर से बनने वाली फिल्मों का म्यूजिक धमाकेदार ही होने वाला है। —-Ramchandra Yadav (PRO)