फिल्म ‘हमसे न टकराना’ मिथुन चक्रवर्ती के फिल्म से अलग : मनप्रीत सिंह
भोजपुरी फिल्म ‘हमसे न टकराना’ सन 1990 में आई मिथुन चक्रवर्ती, धर्मेंद्र स्टार हिंदी फिल्म से बिलकुल अलग है। वो एक अलग एरा और जोनर की फिल्म थी, मगर हमारी भोजपुरी फिल्म ‘हमसे न टकराना’ एकदम नया और फ्रेश स्टोरी बेस्ड है। इसलिए ऐसा कहना गलत होगा कि फिल्म ‘हमसे न टकराना’ मिथुन की फिल्म से इंस्पायर्ड है। ये कहना हैभोजपुरी फिल्म ‘हमसे न टकराना’ के प्रोड्यूसर मनप्रीत सिंह का।
मनप्रीत की मानें तो उनकी फिल्म का टायटल थोड़ा चाइलेंजिंग टाइप है, मगर इसका मतलब नकारात्मक नहीं है। फिल्म की कहानी काफी खूबसूरत हैं। इसमें भोजपुरी सिनेमा के सदाबहार अभिनेता कुणाल सिंह के बेटे आकाश सिंह यादव और अभिनेता राकेश मिश्रा नजर आयेंगे, जिनके बीच एक टशन भी देखने को मिलेगा। जहां फिल्म में आकाश सिंह यादव सिजलिंग शुभी शर्मा के साथ इश्क लड़ायेंगे, वहीं राकेश मिश्रा के अपोजिट होंगी खूबसूरत अभिनेत्री तनुश्री। मनप्रीत ने कहा कि फिल्म ‘हमसे न टकराना’ पूरी तरह से इंटरटेनिंग और यूथ बेस्ड स्टोरी है।
उन्होंने कहा कि फिल्म की कास्टिंग भी शानदार है, जो लोगों को फिल्म के प्रति आकर्षित भी करेगी। इसमें भोजपुरी दर्शकों की पसंद का कैनवास दिखेगा। फिल्म के गाने काफी अच्छे हैं, जो एक बार में लोगों के जुबान पर होंगे। फिल्म के डायलॉग भी इतने अच्छे लिखे गए हैं कि दर्शकों को यह बोर नहीं करेगी। पिछले दिनों मशहूर प्लेबैक सिंगर उदित नारायण ने पामेला जैन के साथ आज नानक प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्म ‘हमसे ना टकराना’ के लिए गाना गया है, तो समझ सकते हैं कि फिल्म के गाने कितने सुरीली होंगे।
फिल्म ‘हमसे ना टकराना’ के लेखक और निर्देशक उमर खान हैं। संगीत गुणवत सेन का है और गीत लिखा है सचिदानंद कवच ने। फिल्म में कुणाल सिंह के बेटे आकाश सिंह यादव,राकेश मिश्रा, अयाज खान, शुभी शर्मा, तनुश्री, राजन मोदी, देव सिंह, बालेश्वर सिंह मनोज दिवेदी और मनीष चतुर्वेदी फिल्म की मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं और फिल्म के डायलॉग कृष्ण नंदन पांडेय ने लिखा है।——–SANJAY BHUSHAN PATIYALA(PRO)