www.routledge.com

Surya Aur Mehrunissa Ka Adhura Milan – Horror Romantic Hindi Film Trailer Launched

Surya Aur Mehrunissa Ka Adhura Milan – Horror Romantic Hindi Film Trailer Launched

Trailer of Horror Romantic Hindi Film “Surya Aur Mehrunissa Ka Adhura Milan” was launched in a grand funfare in Mumbai, ‘A Bajrang Balaji Film’s Production’ presentation, film is based on eternal love story which represents old history with current time. It is suspense, thriller and romantic film.

Entire cast and crew were present on the occasion, all actors have performed there characters at there best. Film is directed by Raju Sansare, written and produced by Gundappa Suresh Devkar, music by Anirudha-Akshay and M. Deepak, lyrics by Uma Pardeshi and Cinematography by Shantaram Bhonsle. Film stars Suryakant Devkar, Riddhi Ghodke, Kadambari Bankar, Raju Sansare and others.

Producer Gundappa Suresh Devkar is a well known social worker and businessman from Nasik, he has received special award for his contribution in social field by film star Jackie Shroff in a cultural program in Bollywood. Devkar always tries to promote new talents.

 

  

“सूर्या और मेहरुन्निसा का अधूरा मिलन” का ट्रेलर लांच।

‘ए बजरंग बालाजी फिल्म्स प्रोडक्शन’ प्रस्तुत हिंदी फिल्म “सूर्या और मेहरुन्निसा का अधूरा मिलन” का ट्रेलर भव्य पैमाने पर मुंबई में लांच किया गया। इस मौके पर फिल्म के निर्माता निर्देशक, हीरो, हीरोइन सहित बहुत से गणमान्य लोग मौजूद थे। यह फ़िल्म एक अमर प्रेम कथा पर आधारित है, जो  पुराने इतिहास को आज के युग से तुलना करती है। सस्पेंस, थ्रिलर व रोमांटिक फिल्म है, जो हर किसी का मनोरंजन करेगी। इस फिल्म के सभी कलाकारों ने बहुत ही उम्दा अभिनय किया है। फिल्म के निर्देशक राजू संसारे हैं।

लेखक व निर्माता गुंडप्पा सुरेश देवकर हैं। संगीतकार अनिरुद्ध – अक्षय – एम.दीपक तथा गीतकार उमा परदेशी हैं। छायांकन शांतराम भोसले ने किया है। मुख्य  कलाकार सूर्यकांत देवकर, रिद्धि घोड़के, कादंबरी बंकर, राजू संसारे आदि हैं।

उल्लेखनीय है कि फिल्म के निर्माता गुंडप्पा सुरेश देवकर को सांस्कृतिक कार्यक्रम में बॉलीवुड के जैकी श्रॉफ ने सम्मानित किया था। सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट कार्य एवं नए कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिए यह सम्मान मिला था। वे हमेशा नई प्रतिभाओं को निखारने व उन्हें सुनहरा मौका देने के लिए तत्पर रहते हैं।

Comments are closed.