मलाड पूर्व में पहली बार वाकेथन का आयोजन किया गया जहाँ भारी तादात में लोगों ने हिस्सा लिया।
जिसमे सबसे पहले सभी को योगा सेसन दिया गया व् वंदे मातरम के गान के बाद डॉ अनील काशी मुरारका ने वाकेथन प्रारम्भ कराई जिसमें सभी उम्र वर्ग के लोग शामिल हुए, खास बात यह है कि सुबह 4 बज़े उठकर लोग इस कार्यकर्म और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का मिशाल कायम कर दिया। फिर बच्चे क्या जवान सभी के चेहरे पर काफ़ी उत्साह देखने को मिला और हर वर्ष इस कार्यकर्म को जारी रखने की मांग की गयी, सुरक्षा व्यवस्था का भी ख़ास इंतज़ाम किया गया था।एम्पल मिशन का विशेष सहयोग देखने को मिला एम्पल मिशन के कई कार्य कर्ता आये हुए प्रतिभागियों के सेवा और सहयोग करते नज़र आये आपको बतादें एम्पल मिशन स्वास्थ, शिक्षा, सीनियर सिटीजन सहित तमान समाज मे जरूरी कामो को करते हुए अपनी अलग पहचान बनाई है।
डॉ अनिल काशी मुरारका और आये हुए फिल्मी सितारों ने विजेताओं को सम्मानित किया ।
तक़रीबन 2 माह से इस वाकेथन की तैयारी चल रही थी और इसमें डॉक्टर सिद्धार्थ हरिटवाल और उनके साथियों का पूरा योगदान था – जिसका आज समापन किया गया। जिसमें SS गुप्ता, रतन सिंघानिया, संजय बापत, एम्पल मिशन के चेयरमैन डॉ अनिल काशी मुरारका, ब्रम्हा कुमारी – कुंती बहन, चितरंजन, डॉ कैलाश शर्मा, राम विलास महेश्वरी, LR जाजू मौजूद रहे, यही नहीं इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए सेना के जवान व् कई नामी फ़िल्मी हस्तियां भी शामिल हुईं।