रानी–आकाश-अंजाना सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘चोर मचाये शोर’ की शूटिंग
क्वीन आफ भोजपुरी रानी चटर्जी और सदाबहार अभिनेता कुणाल सिंह के बेटे आकाश सिंह,अंजाना सिंह की भोजपुरी फिल्म ‘चोर मचाये शोर’ की शूटिंग हुई । अब यह फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन के लिए तैयार है, मगर रानी इसको लेकर काफी उत्साहित हैं और कहती हैं ‘चोर मचाये शोर’ में बहुत मजा आने वाला है। इसमें कॉमेडी, एक्शन, रोमांस का जबरदस्त तरका लोगों को मिलेगा। यह एक दम अलग जोनर की फिल्म है। ऐसी फिल्में भोजपुरी इंडस्ट्री में कम ही बनती है।
वहीं आकाश सिंह ने कहा कि रानी चटर्जी ,अंजाना सिंह के साथ काम करके बहुत मजा आया और बहुत कुछ सीखने को भी मिला। वे साफ दिल इंसान हैं। सेट पर उनके इंवाल्वमेंट को देखकर मैं दंग रह गया। फिल्म ‘चोर मचाये शोर’ में हमारी केमेस्ट्री कमाल की है, जो लोगों को पसंद भी आयेगी। फिल्म कई लव सीन भी शूट किये गए हैं,जिसके लिए मैं शुरू में नर्वस था। मगर उन्होंने मुझे बहुत सहयोग दिया, जिससे मैं यह कर सका। मैं बस फिल्म को लेकर इतना ही कहना चाहूंगा कि फिल्म काफी अच्छी बनी है। दर्शक उसे जरूर देखें।
बता दें कि रानी चटर्जी आकाश के पिता यानी कुणाल सिंह के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं ,बहरहाल फिल्म की शूटिंग मुंबई मे हो रही है बता दें कि फिल्म ‘चोर मचाये शोर’ में रानी चटर्जी के साथ आकाश सिंह, अंजना सिंह,अवधेश मिश्रा ,मनोज टाईगर ,समीर आदि भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे।
—-Sanjay Bhushan Patiayala(PRO)
होली में बॉक्स ऑफिस पर घमासान
इस साल होली के अवसर पर यानी दो मार्च को भोजपुरी की तीन तीन फिल्मे बॉक्स आफिस पर दस्तक दे रही है । पूर्वांचल टॉकीज की सौगंध जहां सम्पूर्ण भारत मे एक साथ रिलीज होगी , वहीं ड्रीम कैचर प्रोडक्शन की सुनो ससुर जी बिहार झारखंड के अलावा मुम्बई और गुजरात मे भी रिलीज होगी । इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल की ग़दर 2 सिर्फ बिहार और झारखंड में रिलीज होगी । भोजपुरी की सबसे बड़ी टेरिटरी बिहार में तीन तीन फिल्मो के रिलीज होने का खामियाजा कुछ ना कुछ तीनो ही फिल्मो को उठाना पड़ेगा । भोजपुरी के चर्चित पी आर ओ उदय भगत इन तीनो ही फिल्मो के पी आर ओ हैं । उन्होंने बताया कि होली पर फिल्मो को बहुत ही अच्छी ओपनिंग मिलती है इसीलिए निर्माताओं की इच्छा रहती है कि इस मौके पर उनकी फिल्मे रिलीज हो । उन्होंने बताया कि तीनों ही फिल्मो को अच्छी ओपनिंग मिलना तय है ।
सौगंध
पूर्वांचल टाकीज के बैनर तले निर्माता विकास कुमार व निर्देशक विशाल वर्मा की फ़िल्म सौगंध होली के अवसर पर सम्पूर्ण भारत मे एक साथ रिलीज होगी । निर्माता विकास कुमार ने बताया कि बिहार झारखण्ड , यू पी दिल्ली , मुम्बई गुजरात के अलावा फिल्म नेपाल में भी होली के अवसर पर ही रिलीज हो रही है । इस फ़िल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ मणि भट्टाचार्य , कनक पांडे , दीपक दिलदार , विनोद मिश्रा , बृजेश त्रिपाठी , किरण यादव, तेज बहादुर यादव , अनूप अरोरा , नवनीत जायसवाल , उमा शंकर मिश्रा , देव सिंह , संतोष पहलवान , संतोष श्रीवास्तव और अमित शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं । सौगंध के गीतकार और संगीतकार हैं अशोक कुमार दीप जबकि लेखक हैं राकेश ओझा । सौगंध के सह निर्माता हैं किरण शाही , कार्यकारी निर्माता है आर पी सिंह बल , सिनेमेटोग्राफी किया है सी जगन ने , कोरियोग्राफर हैं राम देवन , एडिटर हैं बी प्रवीण , एक्शन डायरेक्टर हैं एन बी महाराजन , स्टाइलिंग है कविता सुनीता क्रिएशन का जबकि प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा ।
ग़दर 2
इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनी व इंडिया ई कॉमर्स द्वारा प्रस्तुत निर्माता संजय सिंह राजपूत व राजेश त्रिपाठी की ग़दर 2 होली के अवसर पर बिहार और झारखंड में रिलीज हो रही है । इस फ़िल्म के निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद । फ़िल्म में एक्शन स्टार विशाल सिंह , किशन राय , माही खान , निशा दुबे, पायल पांडे , श्रेया मिश्रा , अनिता व्यास , भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर राजू सिंह माही आदि मुख्य भूमिका में हैं । ग़दर 2 के सह निर्माता है सतीश सिंह व सुनील मौर्या । लेखक है सुरेंद्र मिश्रा , फ़िल्म में संगीत निर्देशन का जिम्मा उठाया है ख़ुद निर्देशक रमाकांत प्रसाद ने । ग़दर 2 के लाईन प्रोड्यूसर हैं शम्मी तिवारी और प्रचारक हैं उदय भगत ।
सुनो ससुर जी
ड्रीम कैचर प्रोडक्शन इन असोसिएशन विथ आर. के. जी फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म सुनो ससुरजी होली के अवसर पर बिहार झारखंड के अलावा मुम्बई और गुजरात मे भी रिलीज हो रही है । बिहार झारखंड में इस फ़िल्म को जहां प्रवीण कुमार रिलीज करेंगे वहीं मुम्बई में इसे पप्पू राजेश द्वारा रिलीज किया जा रहा है । निर्माता शनाया मकानी और इकबाल मकानी की इस फ़िल्म के निर्देशक हैं सुब्बा राव । एसोसिएट निर्माता राजकुमार जैन है। सुनो ससुर जी मे ऋषभ कश्यप गोलू , ऋचा दीक्षित , अवधेश मिश्रा, हैरी जोश, कीरण यादव , तेज बहादुर , सुरेंद्र मिश्रा, मेहनाज श्रॉफ, विजय आदि मुख्य किरदार में नजर आएंगे । फ़िल्म के प्रचारक उदय भगत व रंजन सिन्हा, मार्केटिंग हेड विजय यादव, और डिजिटल प्रमोशन बी फिल्म्स डिजिटल मीडिया कर रही है। ————–Uday Bhagat (PRO)
पवन सिंह की सइयां सुपरस्टार के दर्शक हुए दीवाने,
ट्रेंडिंग विडियो को टॉप #2 के साथ मिले 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज
भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह के स्टारडम का जलवा रुपहले से लेकर डीजिटल प्लेटफॉर्म पर भी कायम है। उनके फैन्स की दीवानगी का आलम यह है उनकी फिल्म रिलीज होते ही सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ती है। जब उनका स्टेज शो होता है तो वहां भी उनकी एक झलक पाने हेतु फैन्स की तादाद काफी ज्यादा होती है। इतना ही नहीं डीजिटल प्लेटफॉर्म यू ट्यूब पर भी जब उनके गानों के ऑडियो, वीडियो एवं पूरी फिल्म अपलोड की जाती है तो देखते ही देखते मिलियन व्यूज पार कर जाता है और ट्रेंडिंग वीडियो की टॉप लिस्ट में शामिल हो जाता है। इसी श्रृंखला में पवन सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘सईयां सुपरस्टार’ पूरी फिल्म ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है। इस फिल्म का वीडियो यू ट्यूब पर 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल करने के साथ-साथ ट्रेडिंग में लगातार तीसरे दिन भी ट्रेंड कर रहा है। पहले दिन टॉप #2 , दूसरे दिन #3 और तीसरे दिन #5 स्थान पर ट्रेंड किया है। पूरी फिल्म का वीडियो लोकप्रिय म्यूजिक कम्पनी एंटर10 द्वारा रिलीज किया गया है। इस म्यूजिक ने फिल्म का ऑडियो, वीडियो व सैटेलाइट राइट्स लिया है।
उल्लेखनीय है श्रेयस फिल्म्स के बैनर तले निर्मित फिल्म ‘सईयां सुपरस्टार’ के निर्माता जाने माने फिल्म मेकर प्रेम राय हैं। फिल्म का निर्देशन अजय कुमार ने किया है। लेखक धनंजय कुमार हैं। सह निर्माता नीरज शर्मा हैं। कार्यकारी निर्माता निशांत सिंह हैं। केंद्रीय भूमिका में पवन सिंह नये लुक के साथ दर्शकों को काफी रोमांचित कर रहे हैं। उनके साथ भोजपुरी आइकॉन अक्षरा सिंह की लकी जोड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। साथ ही युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू भी अपनी अलग छाप छोड़ रहे हैं। उनके साथ नवोदित शिखा चौधरी आकर्षक लुक में हैं। इस फिल्म में खलनायक संजय पांडेय और राज प्रेमी ने खलनायिकी का नया रूप प्रस्तुत किया है, जो दर्शकों को खूब रोमांचित कर रहा है।
भोजपुरी फिल्म ‘पपीहा’ का म्यूजिक वीडियो दिल्ली में हुआ लांच
भोजपुरी स्टार रूपेश आर बाबू की फिल्म ‘पपीहा’ का म्यूजिक वीडियो को दिल्ली में एक भव्य समारोह के दौरान म्यूजिक कंपनी वेब ने लांच कर दिया है, जिसके गीत काफी सुरीले और कर्णप्रिय हैं। इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई जानी मानी लोग मौजूद रहे। सबों ने फिल्म की सफलता की कामना की और कहा कि यह गाना बेहद रोमांटिक है, जो खासकर युवा वर्ग के लोगों को काफी पसंद आयेगी। रूपेश आर बाबू अपनी इस नई म्यूजिक वीडियो को लेकर एक्साइटेड हैं। वे कहते हैं कि फिल्म ‘पपीहा’ एक साफ – सुथरी रोमांटिंक – पारिवारिक फिल्म है। इसके सभी गाने बहुत ही प्यारे हैं। इस गाने में लव और इमोशन को बखूबी प्रजेंट किया गया है। ऐसे गाने भोजपुरी इंडस्ट्री में कम सुनने को मिलते हैं।
बता दें कि रूपेश आर बाबू को भोजपुरी फिल्मों उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए चंपारण वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा ‘चंपारण रत्न’ की उपाधि से पिछले दिनों सम्मानित किया जा चुका है। वे इन दिनों शॉर्ट फिल्म पर भी काम कर रहे हैं। अभी हाल ही में उनकी ‘चाहत’ अलबम का गाना ‘तोह के चाहत रहिल बा हम हर खुशी लेके’ का ऑडियो वेब म्यूजिक ने अपने यू-टयूब चैनल पर रिलीज किया है। अब वे फिल्म ‘पपीहा’ लेकर आ रहे हैं, जिसका म्यूजिक वीडियो आज लांच किया गया। इस मौके पर रूपेश आर बाबू ने योगेश कुमार(बेव म्यूजिक), बी डी मिश्रा और हरि ओम तिवारी का विशेष आभार जताया और कहा कि उन्होंने इसमें अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। सच कहूं तो उनके मार्गदर्शन से ही हमने एक बेहतरीन चीज बनाई है, जो अपने आप में अभूतपूर्व है। बता दें कि फिल्म ‘पपीहा’ के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।
गौरतलब है कि फिल्म ‘पपीहा’ गीतकार और संगीतकार अविनाश पांडेय हैं, जिनका दावा है कि इस फिल्म के गाने सीधे – सीधे लोगों के दिल को छू लेंगे। इसके बोल बेहद खूबसूरत और रूहानी हैं, जो इश्क करने वालों में सिहरन पैदा कर देगी। अभी अब वेलनटाइन डे का मौसम आने में कुछ ही समय बांकी है, ऐसे में ‘पपीहा’ सभी वर्ग के लोगों को पसंद आयेगी। खास कर युवाओं के लिए ये म्यूजिक वीडियो अमह होगा। इसके एच शंकर ‘हरी’ की मीठी आवाज में वी जी ऑडिया ने रिकॉर्ड किया गया
—————-SANJAY BHUSHAN PATIYALA
खेसारीलाल स्टारर फिल्म ‘दीवानापन’ का फर्स्ट लुक आउट
अंबे फिल्मस् के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘दीवानापन’ का फर्स्ट लुक आज मुंबई में आउट कर दिया गया है। इसमें फिल्म के हीरो सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और सिजलिंग काजल राघवानी काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं। फर्स्ट लुक काफी आकर्षक है। साल 2018 में एक बार फिर से भोजपुरी स्क्रीन पर खेसारीलाल और काजल की जोड़ी धमाल मचाने को तैयार है। संजय कुमार गुप्ता प्रस्तुत रोमांटिक फिल्म ‘दीवानापन’ फरवरी में रिलीज होगी।
इस बारे में फिल्म के निर्माता संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि फिल्म ‘दीवानापन’ की कहानी कमाल की है और इसमें खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी ने जान डाल दी है। ये फिल्म के पोस्टर को देखकर भी अंदाजा लगाया जा सकता है । काफी मेहनत से हमने ये फिल्म बनाई है। उन्होंने फिल्म ‘दीवानापन’ को पूरे परिवार के साथ आकर देखने की अपील की। वहीं, फिल्म के बारे में बात करते हुए खेसारीलाल यादव ने कहा कि वेलेंटाइन माह में भोजपुरिया दर्शकों के लिए मेरी तरफ से फिल्म ‘दीवानापन’ वेलेंटाइन गिफ्ट होगा। फिल्म काफी अच्छी है। इसके गाने मुझे काफी पसंद हैं, जो म्यूजिक डायरेक्टर रजनीश मिश्रा के निर्देशन में तैयार गया है। उम्मीद करता हूं लोगों को भी पसंद आयेगी।
वहीं, अभिनेत्री काजल राघवानी ने कहा कि प्यार की नई परिभाषा लिखेगी फिल्म ‘दीवानापन’। खासकर यूथ को प्यार का सही मतलब इस फिल्म में देखने को मिलेगा। इस फिल्म के जरिये आप भी अपने वेलेंटाइन को खास बनाइये। मैं फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। उम्मीद है दर्शकों को ये जरूर पसंद आयेगी। बता दें कि सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दीवानापन’ का ट्रेलर पहले वायरल हो गया, जिसे पिछले दिनों मुंबई में यशी म्यूजिक ने रिलीज किया था। इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर सूरज शाह ने बताया कि एक्शन और रोमांस वाली फिल्म ‘दीवानापन’ का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसलिए हमें उम्मीद है फिल्म को भी दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिलेगा।
फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। जबकि फिल्म में खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, संजय पांडेय, संजय महानंद, अमृता पांडेय, नीलम पांडेय, प्रदीप शर्मा, संतय वर्मा, अभय राय, जे.नीलम ,सवनिका बसोला, रोहित सिंह, अमित अंजन मुख्य भूमिका में हैं। गीत प्यारेलाल यादव, आजाद सिंह, श्याम देहाती और पवन पांडेय ने लिखी है। कहानी मनोज के. कुशवाहा की है। एक्शन हीरा यादव, डीओपी हितेश बेलदार, संकलन जितेंद्र सिंह जीतू, आर्ट राज जयसवाल, स्टिल्स शिवा और कोरियोग्राफी रिक्की गुप्ता व कानू मुखर्जी ने की है।
———SANJAY BHUSHAN PATIYALA(PRO)
आनंद मंदिर में धूम मचाने के बाद अब पूरे उत्तर प्रदेश में ’द पावर ऑफ दहशत’
भोजपुरी फिल्म ’द पावर ऑफ दहशत’ 1 दिसंबर से आनंद मंदिर, वाराणसी में धूमधाम से प्रदर्शित की गई, जिसे दर्शकों का बहुत प्यार मिला है। आनंद मंदिर में दर्शकों की अपार भीड़ के साथ देखी गई यह फिल्म कल से उत्तर प्रदेश के कई सिनेमाघरों में धूम मचाने को वाली है। प्रेम एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित इस फिल्म के सह निर्माता तृप्ती इंटरटेनमेंट हैं। इस फिल्म के निर्देशक संजय श्रीवास्तव हैं, जो एक्शन फिल्म के लिए ही जाने जाते हैं। दहशत भी एक फुल एक्शन पैकेज फिल्म है, जो दर्शकों को खूब पसंद आयी है। इस फिल्म में यंग्रीयंग मैन के रूप में रूप में सत्येन्द्र कुमार सिंह सिनेप्रेमियों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। उनके साथ हॉट गर्ल प्रियंका पंडित की रोमांटिक जोड़ी सभी को खूब रोमांचित कर रही है।
फिल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। संगीतकार छोटे बाबा व दामोदर राव हैं तथा गीतकार राजेश मिश्रा, अशोक सिन्हा व आजाद सिंह हैं। छायांकन डी के शर्मा, मारधाड़ बाजी, नृत्य अशोक-मयंक, संतोष कुमार, संकलन अजय संकलन, प्रोडक्शन शादाब सिद्दीकी का है। फिल्म के प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार सत्येन्द्र कुमार सिंह, प्रियंका पंडित, सत्येंद्र गिरी, ईंनू श्री, संजय पाण्डेय, बालेश्वर सिंह, राम मिश्रा, धर्मेन्द्र सिंह, संजय वर्मा, संतोष श्रीवास्तव, सी. पी. भट्ट, साहिल शेख, नजर अब्बास, बबलू यादव, प्रेरणा सुषमा, विक्की बबुआ, प्रतिभा मिश्रा, राकेश त्रिपाठी, इरफान, जावेद रहमान आदि हैं तथा मेहमान कलाकार संगीता तिवारी हैं। Ramchandra Yadav (PRO)