खेसारी लाल यादव के बाद एक्टर विनोद यादव के साथ रोमांस करेगी सुदीक्षा झा, ‘बल और बलिदान’ मुहूर्त कर शूटिंग शुरू
उदित नारायण और दीपा नारायण को गाना गवाने के बाद एक्टर विनोद को डायरेक्ट करेंगे आनंद डी घटराज
अन्नी फिल्म्स प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनने जा रही अभिनेता विनोद यादव की भोजपुरी फिल्म ‘बल और बलिदान’ का लखनऊ के नीमशरण में मुहूर्त कर शूटिंग शुरू कर दी गई है। फिल्म में विनोद यादव के अपोजिट सुदीक्षा झा नजर आने वाली हैं। फिल्म ‘बल और बलिदान’ के निर्देशन की कमान अवार्ड विनर निर्देशक आनंद डी घटराज ने संभाल रखी है। मुहूर्त के मौके पर अभिनेता विनोद यादव, सुदीक्षा झा, अनूप अरोरा, सोनू पांडे, सुधा झा, विद्या सिंह, बृजेश त्रिपाठी, माही निशा, अजय यादव, रवि शेखर, प्रकाश जैस सहित फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही।
इस मौके पर निर्देशक आनंद घटराज ने कहा कि हर फिल्म का निर्देशक यही कहता है कि हमारी फिल्म आम भोजपुरी फिल्मों से अलग है, लेकिन हमारी बल और बलिदान की कहानी बाकई सही मायनों में एक दम हटके है। फिल्म के पहले ही शॉट में विनोद यादव बता दिया है कि वे वन टेक आर्टिस्ट हैं। उन्होंने पहला ही टेक ओके दिया है। इसे देखकर मैं कह सकता हूँ कि ये अभिनेता लंबी रेस का घोड़ा है।
विनोद ने कहा कि मेरे आगामी फिल्म बहुत ही रोमांचक होने वाली है। क्योंकि इस फिल्म का हीरो मैं नहीं हूं। बल्कि हमारी फिल्म की कहानी है। फिल्म में आनंद घटराज के साथ काम करने में बहुत ही मजा आ रहा है। वे बहुत अच्छे निर्देशक हैं।
हालही में बल और बलिदान के लिए पद्मश्री पुरस्कार विजेता गायक उदित नारायण और उनकी पत्नी दीप नारायण ने संगीतकार एस कुमार की मौजूदगी में एक गाना रिकॉर्ड किया गया थ। इस सॉन्ग की रिकॉर्डिंग के दौरान खींची गई कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हुई थी। अब फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
अन्नी फिल्म्स के बैनर तले बनी रही फिल्म ‘बल और बलिदान’ की को-प्रोड्यूसर साक्षी यादव हैं। फिल्म के निर्देशक आनंद डी घटराज,म्यूजिक एस कुमार, प्रसार प्रचार आरआरजे मीडिया,डीओपी नरेंद्र पटेल,डांस मास्टर ज्ञान सिंह, आर्ट डायरेक्टर राजेंद्र नाथ गुप्ता, ईपी विजय प्रसाद, प्रोडक्शन असिस्टेंट अमरजीत दास हैं।
बल और बलिदान में नजर आएगी अभिनेता विनोद यादव और सुदीक्षा झा की जोड़ी
भोजपुरी के फिल्मों के रोमांटिक और एक्शन स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्हें इंडस्ट्री में एक्शन हीरो के साथ रोमांस किंग के नाम से भी जाना जाता है। वो जब भी आते हैं तो सिनेमाघरों में धमाल मचा जाते हैं। ऐसे में अब उनकी नई फिल्म आदि शक्ति एंटरटेनमेंट और प्रीमियर टॉकीज प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘मुन्ना Bhai’ का भव्य मुहूर्त कर शूटिंग शुरू कर दी गई है। फिल्म में प्रदीप पांडेय के अपोजिट भोजपुरी इंडस्ट्री की नई सेंसेशन खुशी दुबे उनकी प्रेमिका का किरदार निभाते हुए नजर आने वाली हैं। फिल्म के टाइटल से आपको प्रतीत हो ही रह है कि ये एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होने वाली है, जिसमें प्रदीप पांडेय, निर्देशक मनोज कुमार पांडेय के निर्देशन में एक्शन करते नजर आएंगे। इस फिल्म में दर्शकों को चिंटू का एक नया लुक देखने को मिलने वाला है। जो भोजपुरिया दर्शकों के लिए एक सरप्राइज पैकेज होने वाला है।
मुहूर्त के मौके पर प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ ने बताया कि ‘यह एक बेहतरीन फिल्म है। नेरेशन के दौरान ही मुझे यह फिल्म बेहद पसंद आई थी। मुझे उम्मीद है कि फिल्म भोजपुरी सिनेमा में बॉक्स ऑफिस पर नए शिखर छूने वाली टॉप फिल्म होगी ‘मुन्ना Bhai’। क्योंकि इसमें भोजपुरिया दर्शकों को ‘मुन्ना Bhai’ यानी कि मेरा किरदार बहुत ही पसंद आने वाला है।
फिल्म को लेकर निर्माता संजय मिश्रा और राजेश एस सिंह ने कहा कि लोगों को ये फिल्म एक अलग दुनिया का अनुभव करने वाली है। जिसमें उन्हें प्रदीप के अलग अलग रूप देखने को मिलेंगे। अब तक कि प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ की सभी फिल्मों से अलग होने वाली है ‘मुन्ना Bhai’। जिसमें दर्शकों को रोमांस और एक्शन का तगड़ा डोज देखने को मिलेगा। इसमें साउथ की फिल्मों की तरह चिंटू के एक्शन सीन हैं। जल्द ही हम फिल्म का फर्स्ट लुक और ट्रेलर रिलीज करेंगे।
आपको बता दें कि फिल्म के निर्माता संजय मिश्रा और राजेश एस सिंह, सह निर्माता अरुण सिंह, संदीप दुबे हैं। फिल्म का निर्देशन मनोज कुमार पांडेय कर रहे हैं। फिल्म के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी आरआरजे मीडिया ने ले रखी है। ‘मुन्ना Bhai’ की खूबसूरत कहानी लेखक सतीश जैन ने लिखी है। वही इसका संगीत मनोज कुमार दुबे ने दिया है।
फिल्म में प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’, खुशी दुबे, मनोज सिंह टाईगर,अमित शुक्ला, संजय महानंदा, अनुराधा सहित कई अन्य कलाकार हैं।
https://www.instagram.com/p/CWI1ZbNBnK8/
Pradeep Pandey Chintu’s Action Avatar Will Be Seen In MUNNA BHAI
खेसारी लाल यादव की फिल्म लिट्टी चोखा को सिनेमाघरों में मिली बम्पर ओपनिंग, दर्शकों में दिखा उत्साह
किसानों की समस्या पर आधारित खेसारी लाल यादव की लिट्टी चोखा देखने के लिए लगा दर्शकों ताँता
इन दिनों देश के किसान कई प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे हैं और ऐसे में बिहार के किसान का बेटा भोजपुरी स्टार ख़ेसारी लाल यादव किसानों की समस्या पर आधारित भोजपुरी फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ दुर्गा पूजा पर दर्शकों के बीच सिनेमाघरों में लेकर आए हैं। फ़िल्म को सिनेमाघरों में बम्पर ओपनिंग मिली है और थिएटर में दर्शकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। यह फिल्म देखने के लिए दर्शकों का ताता सिनेमा हॉल पर लगा हुआ दिखा।
इस फ़िल्म का इंतजार बेसब्री से खेसारी लाल यादव के फैन्स कर रहे थे इसलिए जैसे ही यह सिनेमाघरों में रिलीज हुई दर्शक इसे देखने के लिए थेटर्स में टूट पड़े। सिनेमाघरों के बाहर ऑडिएंस की लंबी लाइन देखी गई। और इस कोरोना काल मे खेसारी लाल यादव की इस फ़िल्म को इस तरह के प्रतिसाद मिलने से निर्माता निर्देशक और इंडस्ट्री में खुशी की लहर छा गई है।
‘लिट्टी चोखा’ का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा.लि. के बैनर तले किया गया है। केन्द्रीय भूमिका में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी हैं। उनकी केमेस्ट्री और देसी अवतार दर्शकों को खूब लुभा रही है।
फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ के निर्माता प्रदीप के शर्मा ने बताया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर दर्शकों को यह फिल्म हमारी तरफ से एक तोहफा है। ‘लिट्टी चोखा’ देश की कहानी को कहने वाली फिल्म है। कहते हैं ना आज भी देश की आत्मा गांवों में बसती है। ऐसे में हमने इसकी कहानी गाँव से निकालकर लाई है, और यही वजह है कि दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
हिट मशीन व भोजपुरी के रजनीकान्त कहे जाने वाले ख़ेसारी लाल यादव ने कहा कि मैं एक किसान का बेटा हूँ। मेरे घर में आज भी किसानी की जाती है और समय निकालकर मैं भी खेती में हाथ बटाता हूँ। मैंने अपनी रोजी रोटी के लिए दिल्ली में लिट्टी चोखा भी बेचा है। इसलिए यह फ़िल्म और किसान की समस्या मेरे दिल के करीब है। फिल्म के निर्माता प्रदीप के शर्मा जी को तहेदिल से धन्यवाद ऐसी फिल्म का निर्माण करने लिए और साथ ही फ़िल्म के निर्देशक पराग पाटिल को भी दिल से धन्यवाद एक बेहतरीन फ़िल्म का डायरेक्शन करने लिए। दर्शकों का भी शुक्रिया कि आप सब अपने नजदीकी सिनेमाघरों में पूरे परिवार के साथ जाकर फ़िल्म लिट्टी चोखा का आनन्द ले रहे हैं।
लिट्टी चोखा’ फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल ने बताया कि ‘लिट्टी चोखा’ उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में बम्पर ओपनिंग के साथ रिलीज हुई है। उन्होंने इस फिल्म को बड़ी खूबसूरती से बड़े पर्दे पर उतारने की सफल कोशिश की है। फिल्म के बारे में बताते हुए पराग ने कहा कि लोग जब फिल्म देख रहे हैं तो इसे उम्मीद से कहीं ज्यादा पा रहे हैं। हमने हर पहलू पर बारीकी से काम किया है। फिल्म बेहद सहज और सरल है, इसलिए मेरी अपील होगी कि आप पूरे परिवार के साथ जाकर फ़िल्म देखें।
फिल्म लिट्टी चोखा में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के साथ मनोज सिंह टाइगर, पदम सिंह, श्रुति राव, प्रीति सिंह, देव सिंह, प्रकाश जैस, करण पांडेय, उत्कर्ष, यादवेन्द्र यादव जैसे एक्टर भी धमाल मचा रहे हैं। फिल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। सह निर्माता अनीता शर्मा और पदम सिंह हैं। फिल्म में सुमधुर संगीत ओम झा व मधुकर आनंद का है।
गीतकार प्यारेलाल यादव, श्याम देहाती, यादव राज, कुंदन प्रीत, उमालाल यादव, आशुतोष तिवारी, टुनटुन यादव हैं। डीओपी आर आर प्रिंस, एडिटर गुरजंट सिंह, फाइट मास्टर हीरा यादव, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं। कला विजय श्रीवास्तव की है।
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की आखिरी फ़िल्म ‘प्यार किया तो निभाना’, देखिये क्या है दोनों के बीच का विवाद
सुपर स्टार खेसारीलाल यादव और स्टनिंग एक्ट्रेस काजल राघवानी के बीच ऐसा क्या हो रहा है कि दोनों के बीच का विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अभी हालही में काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव से कहा कि उसके लिए प्यार- मोहब्बत खिलवाड़ है ना तो अब मैं उसे दिखाती हूं कि सच्चा प्यार होता है क्या? अब मैं उसे उसकी औकात दिखाउंगी? मैं दिखाउंगी उसके और मेरे बीच का अंतर क्या है? ये सब कहकर काजल ने मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। जो सोशल मीडिया से लेकर सभी जगह पर ट्रेंड करने लगा है। और इस बात से एक बार फिर से खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी चर्चा में आ गई। अब दोनों के बीच का विवाद और बढ़ गया है। जिसे लेकर उनके फैंस भी परेशान हैं।
आरे भाई जरा रुकिये गलत मत समझिए हम बात कर रहे हैं खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की हालिया रिलीज भोजपुरी फिल्म ‘प्यार किया तो निभाना’ जो आज यानी कि दुर्गा पूजा के अवसर पर रिलीज हो गई है। जिसका ट्रेलर हालही में इंटर10 रंगीला से आउट किया गया था, इसी ट्रेलर में काजल ने खेसारी को ललकारते हुए कहा है कि अब मैं दिखाउंगी तेरी औकात ।
यशी फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘प्यार किया तो निभाना’ के निर्माता अभय सिन्हा,रंजीत सिंह और निर्माता-वितरक निशांत जम्मूवाला है। फिल्म में दर्शकों को लंदन खूब भा रहा है। भोजपुरिया दर्शक भोजपुरी फिल्मों में वही पुरानी गांव देहात की लोकेशन देखकर बोर हो चुके हैं। अब भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग देश के बाहर विदेशों में होने लगी है। जिसका फायदा ‘प्यार किया तो निभाना’ को मिल रहा है। पहले भोजपुरी फिल्मों को केवल मिडिल क्लास दर्शक ही देखते थे, लेकिन अब इन फिल्मों को उपर क्लास के दर्शक भी देखना शुरू कर दिए हैं ।
फिल्म को लंदन में बड़ी ही खूबसूरती के साथ शूट किया है चर्चित निर्देशक रजनीश मिश्रा ने। जिन्होंने फिल्म की कहानी का फिल्मांकन बड़े ही सूंदर ढंग से किया है। फिल्म की डोर रजनीश मिश्रा के हाथ है, तो समझा जा सकता कि कहानी कितनी बेहतरीन होगी। रजनीश मिश्रा ने फिर दिखा दिया है कि आखिर वे इंडस्ट्री के सबसे अलग निर्देशक क्यों है ।
अभय सिन्हा ने फिल्म को लेकर कहा कि भोजपुरी दर्शकों का टेस्ट में बहुत परिवर्तन आया है। अब वे भोजपुरिया फिल्मों में विदेशी लोकेशनों को देखना पसंद करने लगे है यही कारण है कि फिल्म को दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। फिल्म में खेसारी और काजल की केमेस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है। जिसका फायदा फिल्म को हो रहा है ।
आपको बता दें कि फिल्म प्यार किया जो निभाना’ में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के साथ संजय महानंद, दीपक सिन्हा, माया यादव, अनन्या बोरह, महिमा गुप्ता और हिंडोला चक्रवर्ती मुख्य भूमिका में हैं। निर्माता अभय सिन्हा, रंजीत सिंह और प्रशांत जम्मूवाला हैं.
रजनीश मिश्रा ने निर्देशक और म्यूजिक दिया हैं। रेणु विजय फिल्म्स फ़िल्म को सभी सिनेमाघरों में वितरित कर रही है। यूके के लाइन प्रोड्यूसर विपुल शर्मा हैं।
प्रोजेक्ट सुपर वाइजर प्रशांत शेल्के हैं। लिरिक्स आशुतोष तिवारी, अजीत हलचल और रजनीश मिश्रा हैं ।
भोजपुरिया में दम बा में दिखा विनय आनंद का दम
स्काई फ़िल्म क्रिएशन बैनर के तले निर्मित बॉलीवुड और भोजपुरी अभिनेता विनय आनंद की भोजपुरी फिल्म ‘भोजपुरिया में दम बा’ रिलीज हो चुकी है। जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म को बंपर ओपनिंग मिली है। आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज एक सिनेमाघर में दर्शकों का हुजूम देखने को मिल रहा है।
जिसको लेकर इंस्टाग्राम पर विनय आनंद ने एक शार्ट वीडियो शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में मेरी भोजपुरी फ़िल्म ‘भोजपुरिया में दम बा’ रिलीज हुई, इस कोरोना के माहौल में भी पब्लिक की भीड़ दिखाई दे रही है,यह भोजपुरिया जनता का प्यार है, दिल से धन्यवाद जो आप लोग मेरी फिल्म देखने आए, मेरे दर्शक मेरे लिए भगवान है। जब बिहार लगेगी तो खूब प्यार मिलेगा यही आशा करता हूँ।
फिल्म के बारे में विनय ने कहा कि फिल्म को उत्तर प्रदेश में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। पब्लिक ने दिल खोलकर हमारे काम को सराहा है, तभी तो सिनेमाघर में पैर रखने के लिए भी जगह नहीं है। और लोगों की फिल्म के प्रति उत्सुकता तो वीडियो में देखी जा सकती है। जो सिनेमाघर में जाने के लिए कितने एक्ससाइटेट हैं।
आगे विनय ने कहा कि मैं फिलहाल दो बॉलीवुड फिल्मों में काम कर रहा हूँ। और एक अच्छे बैनर के साथ बॉलीवुड के नए प्रोजेक्ट पर मेरी बातचीत चालू है। जल्द ही एक अच्छा खबर आप सब के साथ साझा करूंगा। एक बार फिर से दर्शकों को बॉलीवुड में विनय आनंद का फेलेवर देखने को मिलने वाला है।
उल्लेखनीय है कि भोजपुरी फिल्म ‘भोजपुरिया में दम बा’ के निर्देशक हेमराज वर्मा और निर्माता शम्स जिया खान हैं। कॉन्सेप्ट हेमराज वर्मा का है। गीत-संगीत जाहिद अख्तर का है। छायांकन ओम मिश्रा, नृत्य विवेक थापा, मारधाड़ दिनेश यादव, कला सौरभ मिश्रा का है। लाईन प्रोड्यूसर जीतेन्द्र गुप्ता जीतू हैं।
ट्रेलर लांच – सफल अभिनेता से निर्देशक बने अवधेश मिश्रा, रत्नाकर कुमार की फ़िल्म जुगनू में
भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज निर्माता रत्नाकर कुमार व निर्देशक-अभिनेता अवधेश मिश्रा की सच्ची घटना पर आधारित भोजपुरी फिल्म जुगनू का ट्रेलर आज धमाकेदार तरीके से वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर की शुरुआत ही कुछ ऐसी होती है जो मन को झंजोर कर रखा देती है। ट्रेलर की शुरुआत अभिनेता से निर्देशक बने अवधेश मिश्रा की आवाज के साथ होती है जिसमे वे कहते है कि मासूम जिंदगियों की खामोश सिसकियों की कहानी है ‘जुगनू’, जिसकी कराह सामाजिक कुरीतियों के कान हमेशा अनसुना कर देता है। फिर उस मासूम हृदय की वेदना मानवीय संवेदनाओं को भेदती चली जाती है। इसकी एक झलक फ़िल्म के ट्रेलर में दिखाई भी देती है। ट्रेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत जुगनू के निर्माता रत्नाकर कुमार है।
इस मौके पर रत्नाकर कुमार ने कहा कि फिल्म को अवधेश मिश्रा ने जिस तरह से फिल्माया है, वो वाकई काबिले तारीफ है। ऐसा फ़िल्म में कहीं नहीं लग रहा है कि ये अवधेश मिश्रा की पहली फिल्म है, जिसका वे निर्देशन कर रहे है। फिल्म की कहानी बहुत ही मार्मिक है जो भोजपुरिया दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी।
इसको लेकर अवधेश मिश्रा कहते भी हैं कि मासूम जिंदगियों की खामोश सिसकियों की कहानी है ‘जुगनू’, जिसकी कराह सामाजिक कुरीतियों के कान हमेशा अनसुना कर देता है। फिर उस मासूम हृदय की वेदना मानवीय संवेदनाओं को भेदती चली जाती है। इसकी एक झलक फ़िल्म के ट्रेलर में दिख रही है। आशा करता हूँ कि यह सबों को पसंद आएगी, क्योंकि ये कहानी मेरे दिल के करीब है और मैंने कोशिश की है एक अच्छी फिल्म बनाने की।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर हैं जबकि लेखक और निर्देशक अवधेश मिश्रा हैं। फ़िल्म के सह निर्माता निप्रम क्रिएशंस प्रनीत वर्मा, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर अनीता रावत हैं। फ़िल्म की स्टारकास्ट में अवधेश मिश्रा, देव सिंह, मटरू, विनोद मिश्रा, पप्पू यादव, सुबोध सेठ, बबलू खान, अनीता रावत, श्वेता वर्मा, अदिति रावत, इशिता पाल, बबलू शेरावत और मनोज टाइगर हैं। इस फ़िल्म का मधुर और कर्णप्रिय संगीत दिया है मधुकर आनंद और अमरेश राज ने जबकि गीत प्रणीत, जगदीश मौर्य, कृषणा बेदर्दी ने लिखे हैं। फ़िल्म के डीओपी आर आर प्रिंस हैं।
फ़िल्म में एक्शन दिनेश यादव का है। पीआरओ रंजन सिन्हा, रामचन्द्र यादव, ब्रजेश मेहर हैं। फ़िल्म के एडिटर गुरजंट सिंह हैं जबकि बैक ग्राउंड म्यूज़िक राजा ने कम्पोज़ किया है। ट्रेलर विकाश पवार द्वारा तैयार किया गया है जबकि एरियल सिनेमैटोग्राफर दीपक सिंह हैं। फ़िल्म के कोरियोग्राफर प्रसून यादव हैं और संगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स पर है।