रितिका शर्मा के अपोजिट अवनीश दुबे देव करने जा रहे हैं डेब्यू ।
मुंबई में पिछले दिनों भोजपुरी फिल्म ‘तेरे संग यारा’ का मुहूर्त हुआ. इसमें अवनीश दुबे देव, रितिका शर्मा, अनीता राय, संजय पाण्डेय, समर्थ चतुर्वेदी और सोनू पाण्डेय अहम कलाकार हैं. निर्माता सुरेश राय की इस फिल्म के निर्देशक मोहम्मद हबीब हैं. लेखक मनोज पाण्डेय और संगीतकार अनुज तिवारी हैं.
अभिनेता संजय पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि फिल्म के निर्देशक के साथ वह पहले ही तीन फिल्मे कर चुके हैं. और उनके साथ यह चौथी फिल्म है. मुझे हबीब पर बेहद भरोसा है कि वह अच्छी फिल्म बनाएंगे. पवन सिंह को अपना आइडियल मानने वाले अवनीश दुबे देव ने कहा कि वह इस फिल्म से लांच होने जा रहे हैं. वह गायक नहीं हैं एक्टिंग पर ही फोकस करना चाहते हैं.
एक्ट्रेस रितिका शर्मा ने कहा कि उन्हें फिल्म के हीरो अवनीश दुबे देव का आत्मविश्वास पसंद आया. मुझे उम्मीद है कि यह एक अच्छी फिल्म होगी. फिल्म में सेकण्ड लीड एक्ट्रेस का किरदार निभा रही अनीता राय ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह उनकी पहली फिल्म है जिसे लेकर वह बेहद एक्साइटेड हैं. फिलहाल एक्टिंग सीख रही हैं.
निर्माता सुरेश राय ने कहा कि यह उनकी पहली फिल्म है. जून में मुंबई में इसकी शूटिंग होगी और आगे भी वह और फिल्मे बनाना पसंद करेंगे.
लेखक मनोज पाण्डेय ने इस मौके पर कहा कि उन्हें फिल्म के डायरेक्टर हबीब सर के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा. जब मैं इनके साथ सीन पर डिस्कस करता हूँ तो इनका इनपुट कमाल का होता है. हालाँकि यह एक ट्रायंगल लव स्टोरी है मगर इसकी प्रस्तुति अलग होगी.
डायरेक्टर मोहम्मद हबीब ने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में जून के पहले हफ्ते से शुरू होगी और इसे सितम्बर एंड तक रिलीज़ करने का इरादा है.बाकी कलाकारो का चयन जारी है।
एंग्री यंगमैन कृष्णा कुमार की धमाकेदार फिल्म दिलवर प्रदर्शन को तैयार
भोजपुरी सिनेमा के एंग्रीयंगमैन कृष्णा कुमार ने अलग अलग तरह की कई भूमिकायें निभायी हैं। हर रोल में उनके अभिनय की प्रशंसा की गयी है। वे जल्द ही फिल्म दिलवर मेंनजर आयेंगे जिसमें वे मुख्य खलनायक हैं। इस फिल्म में नायक हैं अरविंद अकेला कल्लू। इस फिल्म को लेकर कृष्णा कुमार कहते हैं यह फिल्म उनके लिये एडवेंचर है। और भोजपुरी में बनी इस फिल्म में करने के लिये बतौर खलनायक मेरे लिये काफी स्कोप था इसलिये मैने इस फिल्म को करने के लिये हां कहा। यह फिल्म बिहार और झारखंड तथा गुजरात में २४ मई को रिलीज हो रही है जबकि उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अगले महीने ईद के बाद प्रर्दशित होगी। पूरी तरह पारिवारिक एक्शन रोमांटिंक फिल्म दिलवर में अभिनेता कृष्णाकुमार जहां मुख्य खलनायक हैं वहीं नायक हैं अरविन्द अकेला कल्ल ू।
फिल्म का निर्माण ए टू जी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले हुई है, जिसकी निमार्ता चांदनी श्रीवास्तव और निर्देशक सुनील मांझी हैं। कृष्णा कुमार भोजपुरी फिल्म चालबाज दगाबाज, पहला पहला प्यार, बहिनिया के डोली और गंवार दुल्हा में भी नजर आयेंगे। इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात करे तो अरविन्द अकेला कल्लू और इनके साथ होगी लूलिया के नाम से मशहूर निधि झा और इनके अलावा जो स्टार है वो है कृष्णा कुमार ,बिमल पांडे,मनोज टाइगर, संजय पाण्डेय,अनूप अरोड़ा,रितु सिंह, अंजलि बनर्जी, मौसम, काजल, रितु रस्तोगी तानिया सिंह आदि । संगीतकारअविनाश झा घुँघरू एवं कोरियोग्राफर हैं कानू मुखर्जी, विवेक थापा और वी. के. मास्टर।
इस फिल्म की कहानी लिखाहै पिंकू दुबे ने और गीतों को लिखा है श्याम देहाती, सुमित चंद्र वंशी और राजेश मिश्रा ने। कैमरामैन डी के शर्मा। इस फिल्म दिलवर को लेकर कृष्णा कुमार कहते हैं मुझे पूरा विश्वास है कि यह फिल्म दर्शकों को जरुर पसंद आयेगी और मेरा किरदार लोगों को लंबे समय तक याद रहेगा। आपको बतादें कि इस फिल्म को उत्तर प्रदेश और दिल्ली में जानी मानी फिल्म वितरण कंपनी मयूरी पायल इंटरटेनमेंट रिलिज कर रही है। इस फिल्म को मयूरी पायल इंटरटेनमेंट ने मूंहमांगी प्राईज पर खरीदा है।
मयुरी पायल इंटरटेनमेंट के प्रोप्राईटर कृष्णा कुमार कहते हैं मैने इस फिल्म को देखा था और मुझे पता था कि यह फिल्म दर्शकों की पसंद पर खरी उतरेगी इसलिये मैने इस फिल्म को यूपी और दिल्ली में रिलीज करने का फैसला लिया। वे कहते हैं मुझे निर्माता ने कहानी सुनाईथी और यूथजोन की फिल्म दिलवर की कहानी और मेरी भुमिका मुझे पसंद आयी तो मैने इस फिल्म को करने का फैसला लिया और इसके लिये मुझे निर्माता ने मनचाहा पेमेंट किया और जब फिल्म पुरी हो गयी तोमैने दिल्ली यूपी के लिये मूंहमांगी प्राईज पर इस फिल्म को खरीदा। बताने वाले तोबताते हैं कि अरविंद अकेला कल्लू की यह अबतक की सबसे ज्यादा प्राईज पर बिकने वाली फिल्म हैऔर यह फिल्म मील का पत्थर साबित होगी।
भोजपूरी सिनेमा का बदलता स्वरूप
फिल्म – : ” एक योगी ” का आज बड़े धूमधाम के साथ टीजर पोस्टर लांच किया गया । इस मौके पर डायरेक्टर अमर दुबे हीरो सुबोध महतो , वंदनी , अशोक श्रीवास्तव , सोनू टांक , मुकेश तिवारी राजकुमार आर . दास ,राइटर नंदलाल सिंह , कोरियोग्राफर फिरोज खान , गीत संगीत – अली फैजल , माड़ धाड़ श्रवण कुमार , कैमरामैन अनील विश्वकर्मा , एवं अन्य लोग मौजूद रहे । ये फिल्म संत के विचार को दर्शाता हैं । पार्वती प्रोडक्शन प्रा. ली. एवं महतो क्रिएशन के बैनर तले बनी फिल्म ” एक योगी ” में भगवान बुद्ध जैसे महान संतों के विचार दिखाई देता है । अमर दुबे के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ” एक योगी ” एक साफ सुथरी भोजपूरी फिल्म मानी जा रही है ।
मुम्बई के अंधरी बेस्ट लोखंडवाला आदर्श नगर स्थित शंकुतला स्टूडियों में आज इस फिल्म के टीजर पोस्टर एवं गाने की लांचिंग की गई । आज भी हमारे भारत में बहुत से ऐसे गांव है जहां शिक्षा का अभाव है , ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुकुल जैसा पाठशाला बनाकर पेड़ के नीचे बच्चो को पढ़ाया जाता है । फिल्म के मुख्य नायक भी भगवान बुद्ध के विचार एवं उपदेशों को पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर बच्चो को ज्ञान रूपी शिक्षा देता हैं । इस फिल्म के लेखक नंदलाल सिंह ने एकबार फिर भोजपूरी सिनेमा को एक नया रूप देने की कोशिश किया है । ताकी बर्षो पहले की भोजपूरी फिल्म की साफ सुथरी छवि इस फिल्म में भी दिखाई दे । भोजपूरी मिट्टी की खुशबू के अलावा अवधि मैथिली कल्चर दिखता है । बहुत जल्द ये फिल्म दर्शको को देखने को मिलेगा ।
निरहुआ की शेर ए हिंदुस्तान के ट्रेलर का १ दिन में १ मिलियन का बना रिकॉर्ड
भोजपुरी सिनेमा के जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ अभिनीत भोजपुरी फिल्म शेर ए हिंदुस्तान का ट्रेलर लांच होते ही खूब सुर्खियां बटोर रहा है और काफी वायरल भी हुआ है। फिल्म का ट्रेलर मात्र एक दिन में ही १ मिलियन व्यू पर चुका है। इससे तो साफ़ जाहिर है कि इस फिल्म के रिलीज़ होने का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है। सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रेकॉर्ड्स भोजपुरी ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है।
गौरतलब है फिल्म शेर ए हिंदुस्तान में दिनेशलाल यादव के साथ पहली बार अभिनेत्री नीता ढुंगाना नज़र आएंगी। इस फिल्म में दिनेशलाल निरहुआ एक नए अवतार में नज़र आएंगे। फिल्म की कहानी का प्रस्तुतीकरण काफी अलग है। यह पहली ऐसी भोजपुरी फिल्म है जिसमें परमाणु बम एवं अणुबम के इफ़ेक्ट को दिखाया गया है। इस फिल्म में आपको कई तरह से मोड़ नज़र आएंगे जिसमें रोमांस, एक्शन, इमोशन, ड्रामा और देशभक्ति, यह सब कुछ देखने को मिलेगा।
इस फिल्म के ट्रेलर के शुरुआत में ही निरहुआ के दमदार संवाद ने अपनी अलग छाप छोड़ी है। निरहुआ की दमदार एंट्री और फाइट की तो बात की अनोखी है। वहीं निरहुआ के अपोजिट विलन का किरदार निभा रहे हैं सुनील थापा। इस फिल्म की कहानी अन्य फिल्मों की कहानी से काफी अलग है। फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। निर्देशक मनोज नारायण हैं। दिनेशलाल यादव निरहुआ एक कमांडो की भूमिका में हैं। वे हर प्रयास करते हैं कि देश में हो रहे बुरी गतिविधियों को रोका जा सके और अपने देश में बढ़ रहे आतंकवादियों को मुँह तोड़ जवाब दिया जाय। निरहुआ का दमदार डायलॉग व पॉवरफुल एक्शन काफी आकर्षक है। फिल्म प्रचारक रंजन सिन्हा, उदय भगत रामचन्द्र यादव व संजय पुजारी हैं। इस फिल्म में निरहुआ के साथ नज़र आएंगे आयुष रिजाल, नीता ढुंगाना, सुनील थापा, शुशील सिंह, संतोष पहलवान तथा अमृत कुमार आदि हैं।
देशभक्ति के जज़्बे से भरपूर फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए यह लिंक ओपेन करें
प्रेमराय की भोजपुरी फिल्म बॉस
वे अपने व्यवहार से लोगों का दिल जीतते हैं और उनके जन्मदिन पर सितारों का जमावड़ा होता है। बनारस के ठेठ बनारसी मूहल्ले सिगरा और सोनियां पर उनका बचपन बीता और अब वे जानेमाने फिल्मकार हैं। हम बात कर रहे हैंभोजपुरी फिल्मकार प्रेम राय की जिनकी फिल्मों को साईन करने के लिये सितारों में होड़ लगती है। प्रेम राय की छठवीं फिल्म बॉस की शुटिंग पूर्णता के करीब है। प्रेम रॉय अपनी फिल्मों के साथ साथ अपने मधुर व्यवहार के लिये भी जाने जाते हैं। उनकी फिल्म बॉस में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की मुख्य भूमिका है।
श्रेयस फिल्म्स में बैनर तले निर्मित की जा रही इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं अरविंद चौबे। आपको बतादें कि ंश्रेयस फिल्म्स के बैनर तलेही प्रेम राय द्वारा निर्मित भोजपुरी फिल्मेंजानेमन, हुकुमत, आशिक आवारा, आतंकवादी, सईया सुपरस्टार रुटीन से हटकर बनी फिल्म थी। अब उनकी फिल्म बॉस लोगों के सामने होगी। फिल्म बॉस भी बड़े बजट की बहुत ही बेहतरीन फिल्म बनाई जा रही है। फिल्म के निमार्ता प्रेम राय व विशाल सिंह हैं जबकि निर्देशक अरविन्द चौबे हैं। फिल्म के लेखक वीरू ठाकुर हैं और कार्यकारी निमार्ता निशांत सिंह हैं।इस फिल्म में पहली बार भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ बॉलीवुड के नामचीन अभिनेता महेश मांजरेकर अभिनय कर रहे हैं। महेश मांजरेकर की यह पहली भोजपुरी फिल्म है। साथ में हैं अरशिया सिंह, चांदनी सिंह, अमित शुक्ला, करण पांडे, जस्सी सिंह, संजय कोरबे, कनक पांडे, गौरव कुमार, संजय वर्मा और अन्य। इस फिल्म में चार हेलीकॉप्टर, दो क्रूज, दो चैसिंग बोट, एक जलपरी, बीस फोर व्हीलर मोटरसाइकिल और बीस लाख की फ्लाइट यूज किया जा रहा है। इस फिल्म को लेकर प्रेम रॉय कहते हैं उनकी यह फिल्म लीक से हटकर बन रही है और रुटीन भोजपुरी फिल्मों से काफी अलग है। फिलहाल सबको इस फिल्म का इंतजार है। आपको बतादें कि इस फिल्म के बाद प्रेम राय तीन और फिल्म बनाने जारहे हैं जिसका नाम है बनारसी मुरब्बे, इंकलाब और भईया जी एमबीबीएस । ये फिल्में जल्द ही फ्लोर पर जायेंगी।
मिथिला टाकिज की सातवीं फिल्म मेरी जंग मेरा फैसला का प्रदर्शन शीघ्र
भोजपुरी सिनेमा के लिये इस साल जबरदस्त होने वाला है। इस साल भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर मिथिला टाकिज की सातवीं फिल्म मेरी जंग मेरा फैसला रिलीज होने वाली है। जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार खेशारीलाल यादव का एक्शन और कामेडी तथा रोमांस आपको नजर आयेगा। मिथिला टाकिज ने अबतक कई कामयाब फिल्में बनायी है जिसमेंडकैत, हम हई लुटेरे, गुंडई राज, राखेला शान भोजपुरिया जवान, इज्जत और जानलेबू काहो प्रमुख है। मेरी जंग मेरा फैसला के निर्माता हैं मनोज कुमार चौधरी जबकि निर्देशक हैं राजू। मेरी जंग मेरा फैसला के रिलीज से पहले ही देशभर के फिल्म वितरकों में इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा है।
आदि शक्ती इंटरटेनमेंट प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता हैं मनोज कुमार चौधरी जबकि इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं जाने माने निर्देशक राजू। मनोज कुमार चौधरी और राजू कहते हैं मेरी जंग मेरा फैसला एक आउट आफ आउट कार्मशियल फिल्म है। इस फिल्म में आपको अंडर करेंट और रिवेंज देखने को मिलेगा। फिल्म में मनोरंजन का पूरा फार्मुला है। भोजपुरी फिल्म मेरी जंग मेरा फैसला में भोजपुरी सुपरस्टार खेशारीलाल यादव के अपोजिट बंगालीबाला मुनमुन घोष को लांच किया जारहा है। साथ में हैं , अवधेश मिश्रा, सुबोध सेठ, देव सिंह, संजय वर्मा, मनीष चतुर्वेदी, दिलीप सिंहा, माया यादव,पलक तिवारी, आकांक्षा दूबे, अनिता रावत, पप्पू यादव और रोहित सिंह मटरू। इस फिल्म की कथा , पटकथा और संवाद तैयार किया है एस.के. चौहान ने जबकि संगीत दिया है मधुकर आनंद ने। फिल्म के एक्शन डायरेक्टर हैं इकबाल सुलेमान तथा कैमरामैन हैं प्रिंस।फिल्म में खेसारीलाल की भूमिका एक ऐसे इंसान की है जिसका खाश मकसद है। सूत्र बताते हैं कि खेसारीलाल के साथ मुनमुन घोष की केमिस्ट्री लाजवाब होने वाली है। यह फिल्म मेरी जंग मेरा फैसला जल्द ही रिलीज होने वाली है।