‘बच्चे बोले मोरया’ अभियान से अमृता फडणवीस ने सलमान ख़ान संग इको-फ़्रेंडली गणेशोत्सव मनाने संबंधी अनूठी पहल की, वरली के डोम एसव्हीपी स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

अमृता फडणवीस द्वारा शुरू किये गये दिव्यज फ़ाउंडेशन के भव्य आयोजन ‘बच्चे बोले मोरया’ में सुपरस्टार सलमान ख़ान ने आज वहां इकट्ठा हज़ारों बच्चों को गणेश मूर्तियों के निर्माण के दौरान इको-फ़्रेंडली गणेश वस्तुओं के इस्तेमाल करने की नसीहत दी.
मुम्बई में वरली के डोम एसव्हीपी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सलमान ख़ान ने कहा, “अब वक्त आ गया है कि हम वयस्क लोगों को भी इस बात की शिक्षा दें कि कैसे इस धरती को अपना मित्र बनना बेहद ज़रूरी है. हमें हर बार गणेश मूर्तियों के निर्माण के दौरान टेरोकोट्टा व ऐसी अन्य वस्तुओं का इस्तेमाल करना चाहिए.” सलमान ख़ान की इस बात को सुनकर वहां मौजूद सभी बच्चों व अन्य लोगों ने ख़ूब तालियां बजाईं.
इस विशिष्ट कार्यक्रम का आयोजन भारत के छात्र संसद के सहयोग से किया गया था जिसमें मनपा और मुम्बई पुलिस ने भी अपनी भरपूर सहयोग दिया. उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम का मकसद महज़ गणेशोत्सव का जश्न मनाना नहीं, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल माहौल तैयार कर सबका भविष्य उज्ज्वल बनाने में अमूल्य योगदान दिया है. दिव्यज फ़ाउंडेशन की संस्थापक और ‘बच्चे बोले मोरया’ जैसी अनूठी पहल करने वाली अमृता फडणवीस इस मौके पर सलमान ख़ान द्वारा बच्चों को दी जा रहीं इको-फ़्रेंडली नसीहतों को सुनकर काफ़ी ख़ुश नज़र आ रही थीं. उनके चेहरे पर दिख रही ख़ुशी इस बात का प्रमाण थी कि पर्यावरण संबंधी चिंताओं से बच्चे व आज की पीढ़ी के युवा ख़ूब वाकिफ़ हो रहे हैं.
इस ख़ास मौके पर सोनू निगम और कैलाश खेर ने मंच पर दिये अपने परफॉर्मेंस से वहां उपस्थित सभी बच्चों व बड़ों का दिल जीत लिया. उन्होंने धरती को हर-भरा बनाने के लिए बच्चों के प्रयासों की जमकर सराहना की और अपनी गायिकी से उन्हें खूब प्रेरित किया. इस मौके पर बच्चों और युवाओं ने भी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं.
उल्लेखनीय है कि इस विशेष अवसर पर माननीय मनपा आयुक्त भूषण गगरानी, मुम्बई पुलिस के कमिश्नर विवेक फणसाळकर, विशेष पुलिस आयुक्त देवेन भारती, विशेष चैरिटी कमिश्नर (मुम्बई) राम अनंत लिप्टे, प्रमुख पर्यावरण सचिव प्रवीण दरडे, अतिरिक्त मनपा आयुक्त (पूर्वी उपनगर) डॉ. अमित सैनी, अभय भुटाडा फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष अभय भुटाडा, अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, डोम एंटरटेनमेंट के प्रबंधक मज़हर नाडियादवाला, लोढ़ा फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती मंजू लोढ़ा, BJS के संस्थापक शांतिलाल मुथा जैसी गणमान्य हस्तियां भी मौजूद थीं.
अमृता फडणवीस की पहचान एक बैंकर, एक सिंगर और एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में होती है. उन्होंने पर्यावरणीय चिंताओं को देखते हुए इको-फ्रेंडली तरीके से गणेशोत्सव मनाने की गुहार लगाई है. वे कहती हैं, “बच्चों को जागरूक बनाकर हम उनमें ज़िम्मेदारी के बीज बोते हैं जिससे धरती मां के प्रति उनके मन में एक किस्म से आदर का निर्माण होता है. इस संबंध में उठाया गया कोई भी क़दम मामूली नहीं है. समझदारी भरे फ़ैसलों से हम अच्छी तरह से इस धरती की रक्षा कर पाएंगे.”
‘बच्चे बोले मोरया’ और #MiKachraKarnarNahi अभियान के मद्देनज़र अमृता फडनवीस और दिव्यज फ़ाउंडेशन ने लोगों से गणपति विसर्जन के बाद 18 सितम्बर, 2024 को वर्सोवा के समुद्र तट की साफ़-सफ़ाई में अपना अहम योगदान देने का आह्वान किया है.
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि एक प्रतिष्ठित समाज-सेवी अमृता फडणवीस की इस अनूठी पहल से गणेश चतुर्थी का त्यौहार इको-फ़्रेंडली से भी और अधिक विशेष हो गया है.

‘बच्चे बोले मोरया’ अभियान से अमृता फडणवीस ने सलमान ख़ान संग इको-फ़्रेंडली गणेशोत्सव मनाने संबंधी अनूठी पहल की, वरली के डोम एसव्हीपी स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

Salman Khan-Amruta Fadnavis Lead The Charge For Earth Conservation At Amruta Fadnavis’ Eco Friendly Ganesha Movement Bacche Bole Morya At Dome SVP Stadium.

Salman Khan, addressing a captivated audience at Amruta Fadnavis’ Divyaj Foundation event Bacche Bole Morya at the Dome SVP Stadium in Worli on Wednesday, August 28, passionately advocated for the use of eco-friendly materials in crafting Ganesh idols. “It is time we teach adults lessons in being earth friendly. Let us use terracotta or other eco-friendly materials to create our Ganesha idol this year,” he stated to thunderous applause.

The program was organised in collaboration with Chhatra Sansad India and supported by BMC and  Mumbai Police, is not just a celebration of Lord Ganesha; it is a movement towards a sustainable  future. Amruta Fadnavis, the brain behind Divyaj Foundation and Bacche Bole Morya event, seemed  elated as the children took yet another earth-friendly advice from Salman Khan. Her enthusiasm  reflected the success of the initiative in inspiring the younger generation to adopt sustainable practices.

The evening’s highlight was the performances by renowned singers Sonu Nigam and Kailash Kher,  who lent their voices to celebrate and encourage the children’s efforts in contributing to a greener planet. Other dignitaries present were Bhushan Gagrani, Honourable BMC Commissioner Vivek Phansalkar, Hon Police Commissioner, Deven Bharti, Spl. Commissioner of Police, Ram Anant Lipte, Hon Charity Commissioner Mumbai, Pravin Darade, Principal Secretary, Environment, Dr Amit Saini, Additional Municipal Commissioner (Eastern Suburbs), Abhay Bhutada , Chairman Abhay Bhutada Foundation, Sonali Bendre, Mazhar Nadiadwala, MD Dome Entertainment, Mrs Manju  Lodha,  Chairperson-Lodha Foundation, Shantilal Muttha, Founder BJS. And a few cultural performances by  the young participants.

Amruta Fadnavis, a banker, singer, and social activist, underscored the importance of such initiatives in shaping a sustainable future. She stated, “By starting with our children, we have planted the seeds

of awareness and responsibility that will grow into a deep-rooted respect for Mother Earth. It’s about teaching them that every small action counts, and that through mindful choices, we can protect our planet.”

In continuation to Bacche Bole Morya and #MiKachraKarnarNahi campaign launch, Amruta Fadnavis  and Divyaj Foundation have also called upon people for a beach clean-up initiative at Versova Beach  post-Ganpati Visarjan on coming Wednesday, 18th September 2024.

Looks like this Ganesh Chaturthi  is Ecofriendly in more ways than one, thanks to philanthropist Amruta Fadnavis.

       

Salman Khan-Amruta Fadnavis Lead The Charge For Earth Conservation At Amruta Fadnavis’ Eco Friendly Ganesha Movement Bacche Bole Morya At Dome SVP Stadium.

Eco Friendly Ganesh Movement Organized By Amrita Fadnavis For Earth Conservation, Support Of Salman Khan, Inauguration Of Jhala Program At Dome SVP Stadium

पृथ्वी संवर्धनासाठी अमृता फडणवीस यांच्यातर्फे आयोजित इको फ्रेंडली गणेश चळवळीला सलमान खानचा पाठिंबा, डोम एसव्हीपी स्टेडियमवर झाला कार्यक्रमाचा शुभारंभ

बुधवार २८ ऑगस्ट रोजी वरळी येथील डोम एसव्हीपी स्टेडियममध्ये अमृता फडणवीस यांच्या दिव्याज फाऊंडेशनतर्फे इको फ्रेंडली गणेश चळवळीचे आयोजन करण्यात आले होते. यावेळी बोलताना सलमान खानने गणेशमूर्ती तयार करण्यासाठी पर्यावरणपूरक साहित्याचा वापर करण्याचा उपस्थितांना आग्रह केला. पृथ्वी अनुकूल होण्याचे धडे आता सगळ्यांना शिकवण्याची वेळ आली आहे. या वर्षी गणेशमूर्ती तयार करण्यासाठी टेराकोटा किंवा इतर पर्यावरणपूरक साहित्याचा वापर करूया. असेही सलमान खानने सांगितले. यावेळी उपस्थितांनी टाळ्यांचा कडकडाट केला.

दिव्याज फाउंडेशनने छात्र संसद इंडिया,  बीएमसी आणि मुंबई पोलिसांच्या सहकार्याने “बच्चे बोले मोरया” या कार्यक्रमाचे आयोजन केले होते. हा  कार्यक्रम केवळ गणपतीचा उत्सव नव्हे तर शाश्वत भविष्याच्या दिशेने टाकलेले एक पाऊल आहे. पर्यावरण संवर्धन आणि त्यासाठी सामुदायिक सहभागावर लक्ष केंद्रित करून मुंबईचा लाडका गणेशोत्सव कशा प्रकारे साजरा करावा? यासाठी काय बदल करावा? हे या उपक्रमाच्या माध्यमातून समोर आणण्यात आले.

दिव्याज फाऊंडेशन आणि ‘बच्चे बोले मोरया’ कार्यक्रमाची संकल्पना अमृता फडणवीस यांची आहे. तरुण पिढीला पर्यावरणाचे महत्व सांगून पर्यावरण रक्षणाची शाश्वत पद्धती अंगीकारण्यासाठीची प्रेरणा या कार्यक्रमातून अमृता फडणवीस यांनी दिली आहे.

जैवविघटन न होणाऱ्या मूर्तींच्या विसर्जनामुळे अनेकदा पर्यावरणीय आव्हाने उभी राहिली आहेत. ही समस्या ओळखून, दिव्याज फाऊंडेशनने “बच्चे बोले मोरया” उपक्रमातून तरुण पिढीला शाश्वत गणेशमूर्तींच्या निर्मितीपासून पर्यावरणपूरक पद्धतींचे महत्त्व पटवून देण्याचे काम केले आहे. अर्थपूर्ण बदलाची सुरुवात मुलांपासून होते, त्यामुळे मुलांपासूनच या उपक्रमाची सुरुवात करणे आवश्यक आहे. ही मुलेच उद्याचे भविष्य आहेत त्यामुळे त्यांनी पर्यावरण रक्षणाचे धडे घेतले तर भविष्यात पर्यावरणाचे रक्षण होऊ शकते हा यामागचा उद्देश्य आहे.

कार्यक्रमादरम्यान, मुंबईतील मुंबई महापालिका शाळांमधील विद्यार्थ्यांनी नैसर्गिक, जैवविघटनशील पदार्थांपासून तयार केलेल्या पर्यावरणपूरक मूर्तींचे प्रदर्शन केले. हे एक प्रकारे पर्यावरण संरक्षणातील मुलांच्या भूमिकेचे प्रतीक आहे. तसेच तरुणांमध्येही सर्जनशीलता, सांस्कृतिक अभिमान आणि पर्यावरणीय जबाबदारी वाढवण्यावरही या कार्यक्रमात भर देण्यात आला आहे.

हा कार्यक्रम म्हणजे एक प्रकारे उत्सवच होता, यात तरुणांनी मोठ्या प्रमाणावर भाग घेऊन सांस्कृतिक सादरीकरण केले. या कार्यक्रमाचे आणखी एक वैशिष्ट्य म्हणजे प्रख्यात गायक सोनू निगम आणि कैलाश खेर यांनी त्यांच्या सुमधुर गाण्यांनी उपस्थितांचे मनोरंजनही केले आणि कार्यक्रमाची शोभा वाढवली. पृथ्वी हिरवीगार करण्यासाठी मुलांच्या प्रयत्नांना या दोघांनी त्यांच्या कलेने एक प्रकारे प्रोत्साहित केले. मुलांना प्रोत्साहन देण्यासाठी यावेळी मनपा आयुक्त भूषण गगराणी, पोलीस आयुक्त विवेक फणसाळकर, विशेष पोलीस आयुक्त देवेन भारती, धर्मादाय आयुक्त राम अनंत लिपटे, मुख्य सचिव प्रवीण दराडे, अभय भुटाडा  फाऊंडेशनचे अध्यक्ष अभय भुटाडा, पूर्व उपनगराचे सहाय्यक मनपा आयुक्त पर्यावरणतज्ञ डॉ. अमित सैनी, सोनाली बेंद्रे, डोम एंटरटेनमेंटचे एमडी मजहर नाडियादवाला, लोढा फाऊंडेशनच्या अध्यक्षा श्रीमती मंजु लोढा, बीजेएसचे संस्थापक शांतिलाल मुठा उपस्थित होते.

बँकर, गायिका आणि सामाजिक कार्यकर्त्या अमृता फडणवीस यांनी शाश्वत भविष्य घडवण्यासाठी अशा उपक्रमांचे महत्त्व कसे आहे हे अधोरेखित केले. त्यांनी सांगितले की, “आमच्या मुलांपासून सुरुवात करून, आम्ही जागरूकता आणि जबाबदारीची बीजे रोवली आहेत, जी आपल्या पृथ्वीमातेबद्दल आदर वाढवणारी आहेत. प्रत्येक लहान कृती महत्त्वाची असते आणि ते विचारपूर्वक आपण निवडू शकतो हे मुलांना सांगण्याचा आमचा प्रयत्न आहे. पृथ्वीचे रक्षण आम्ही करू शकतो हे त्यांच्या मनावर बिंबवण्याचा आणि त्यासाठी त्यांना तयार करण्याचा या कार्यक्रमाचा उद्देश्य आहे असेही अमृता फडणवीस यांनी यावेळी सांगितले.‘बच्चे बोले मोरया’ हा उपक्रम केवळ पर्यावरणपूरक मूर्ती तयार करण्यापुरताच नव्हता तर गणेशचतुर्थीच्या उत्सवात पर्यावरणाचा आणि परंपरांचा ऱ्हास होणार नाही याची खात्री करण्यासाठी आहे. धोरणात्मक भागीदारी, सर्वसमावेशक मोहिमा आणि एकत्र समुदाय सहभागाद्वारे पर्यावरणपूरक उत्सवांसाठी एक नवीन मानक स्थापित करण्याचा या उपक्रमाचा उद्देश आहे.

मुंबई महापालिका, मुंबई पोलिसांचे सहकार्य आणि शाळा, सरकारी संस्था आणि नामवंत व्यक्तींच्या सक्रिय सहभागाने या उपक्रमाच्या माध्यमातून बदल घडवून आणता येईल आणि या कार्यक्रमाच्या निमित्ताने तेच अधोरेखित झाले.

या पर्यावरणपूरक उत्सवाचे नेतृत्व मुंबईच्या मुलांनी केले, “बच्चे बोले मोरया” हे भविष्यासाठी पृथ्वीचे रक्षण करताना सांस्कृतिक वारशाचे जतन करून, काळाच्या गरजा पूर्ण करण्यासाठी परंपरा कशा विकसित होऊ शकतात याचे एक सशक्त उदाहरण म्हणता येईल.

बच्चे बोले मोरया आणि #MiKachraKarnarNahi मोहिमेचा शुभारंभ करण्यासाठी, अमृता फडणवीस आणि दिव्यज फाउंडेशनने बुधवार, १८ सप्टेंबर २०२४ रोजी गणपती विसर्जनानंतर वर्सोवा बीचवर समुद्रकिनारा स्वच्छता उपक्रमाचे आयोजन केले आहे. या मोहिमेत जास्तीत जास्त मुंबईकरांनी भाग घ्यावा असे आवाहनही अमृता फडणवीस यांनी यावेळी केले.

      

पृथ्वी संवर्धनासाठी अमृता फडणवीस यांच्यातर्फे आयोजित इको फ्रेंडली गणेश चळवळीला सलमान खानचा पाठिंबा, डोम एसव्हीपी स्टेडियमवर झाला कार्यक्रमाचा शुभारंभ

बिज़नसमैन और प्रोड्यूसर गोपेश (अभीर) की ग्रैंड बर्थडे पार्टी, पत्नी त्रिशा संग मनाया खास दिन

मुम्बई। एक सफल बिज़नसमैन, बेहद नेकदिल इंसान और प्रोड्यूसर गोपेश (अभीर) का बर्थडे मुम्बई के बटरफ्लाई हाई क्लब में धूमधाम से मनाया गया, जहां उनकी पत्नी त्रिशा सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं।

इंडस्ट्री से जुड़े काफी लोगों, अभीर के दोस्तों ने इस जन्मदिन की पार्टी में अपनी उपस्थिति दर्ज की और उनको जन्मदिन की दिल से बधाई और शुभकामनाएं दीं।

यहां फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकार, निर्देशक अभीर को बधाई देने आए, उन्हें कई तोहफे मिले। यहां आए मेहमानों ने उनको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दीं, उन्हें केक खिलाकर उनका बर्थडे सेलेब्रेट किया।

मुम्बई के अंधेरी स्थित बटरफ्लाई हाई में यह भव्य बर्थडे पार्टी रखी गई जहां डांस म्युज़िक मस्ती का देर रात तक माहौल चलता रहा। बर्थडे बॉय अभीर शानदार कोट पैन्ट में बेहद स्मार्ट नजर आ रहे थे वहीं उनकी लाइफ पार्टनर त्रिशा बेहद खूबसूरत ड्रेस में काफी क्यूट लग रही थीं।

अभीर ने बताया कि हमारे बर्थडे पर जो रौनक दिखाई दे रही है इसका सारा क्रेडिट मैं अपनी पत्नी त्रिशा को देना चाहता हूं जिन्होंने यह बेहतरीन महफ़िल सजाई है। यहां जो लोगों, दोस्तों का प्यार मिला, यह सब देखकर मैं अभिभूत हूँ। मैं खुद को बेहद खुशकिस्मत मानता हूं कि मेरे जन्मदिन को मेरे दोस्तों, चाहने वालों ने यादगार बना दिया।

आतिशबाजी के साथ अभीर और त्रिशा की एंट्री हुई। प्यार भरे गाने की धुन पर दोनों रोमांटिक मूड में डांस करते नजर आए। फिर बहुत ही लाजवाब केक काटकर उन्होंने पार्टी को एनर्जेटिक बना दिया। तृषा द्वारा आयोजित गोपेश की बर्थडे पार्टी में सलमान भाई, शादमान, केपी, सचिन, नैना, विक्की हाड़ा, रमन, नादिया, नीलेश, विनायक बापट, श्रीपाल जैन, फिरदोस, अवनी, राकेश, अलमास, रवि सिंह, अखिल, मेहुल, सिमी, दीपक, राजेश कुशवाहा, सोहम, आकाश जी, याशिका, अमीर, अज़हर, मनीषा केलकर, विक्रांत सिंगटा, राहुल, अमित, अजय, अश्विन और राज शर्मा सहित कई मेहमानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

कास्टिंग डायरेक्टर शादमान खान ने बताया कि अभीर भाई बहुत ही अच्छे इंसान हैं, वह एक कामयाब बिज़नसमैन हैं,  अब प्रोड्यूसर के रूप में भी कई प्रोजेक्ट कर रहे हैं। उनके जन्मदिन पर मैं उनके लिए दुआ करता हूँ कि वह हमेशा खुश और स्वस्थ रहें।

इस मौके पर कई हस्तियां बर्थडे पार्टी का हिस्सा रहीं। यहां गायकी और डांस परफॉर्मेंस को भी लोगों ने खूब पसन्द किया।

राजस्थान से मुम्बई की अभीर की जर्नी बेहद संघर्ष भरी और मोटिवेशनल रही है। अभीर ने कड़े संघर्ष के बाद सफलता की कहानी लिखी है।

यहां उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस आर्ट एंटरटेनमेंट वर्ल्ड द्वारा जल्द रिलीज़ होने जा रहे एक बड़े स्केल के म्युज़िक वीडियो का ज़िक्र भी किया।

गौरतलब है कि यहां ऎक्टर रणविजय सिंह, कुमार गौतम, निर्देशक अज़हर हुसैन सहित फिल्मी दुनिया की कई हस्तियां अभीर को बधाई और शुभकामनाएं देने आईं। पार्टी में खूब डांस और मस्ती हुई। सभी मेहमानों का स्वागत किया गया।

———मुंबई प्रतिनिधी : रमाकांत मुंडे

 

बिज़नसमैन और प्रोड्यूसर गोपेश (अभीर) की ग्रैंड बर्थडे पार्टी, पत्नी त्रिशा संग मनाया खास दिन



सनातन धर्म की अक्षय ज्ञाननिधि को जनसुलभ बनाने हेतु सतत प्रयत्नशील एस के तिवारी और “सनातन वर्ल्ड”

सनातन धर्म सागर की तरह अथाह और आसमान की तरह असीम है। इसके उद्गम, उद्भव तथा इसकी उदात्तता का पता करना भी दुष्कर है। सनातन धर्म को परिभाषित करना भी एक  विकट कार्य है। वेद, पुराण, ग्रंथ, उपनिषद का नाम भर बड़ी मुश्किल से कुछ लोग जानते हैं, इनकी विशिष्टता, विवरणिका, विवेचना तो विरले व्यक्ति ही कर पाते हैं। यह कार्य जटिल एवं चुनौतीपूर्ण है, पर, असंभव कतई नहीं। एस के तिवारी जो सनातनी संस्कृति के उत्थान हेतु सतत प्रयत्नशील है। इस पुनीत कार्य को मूर्त रूप देने के लिए तिवारी ने एक यूट्यूब चैनल खोल रखा है जो अनवरत हमारे अलौकिक धर्मग्रंथों के विवरण/ गाथा गीत प्रक्षेपित करते रहता है। यूट्यूब चैनल का नाम है ”सनातन वर्ल्ड” (Sanatan World) और उसका टैग लाईन है – म्युजिक ऑफ सोल (Music of Soul/ आत्मा का संगीत) !

एस के तिवारी अर्थात् शैलेश बृजलाल तिवारी के चिंतन की व्यापकता और  उनके ”सनातन वर्ल्ड (Sanatan World)” की उपादेयता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि वह सिर्फ वेद पुराण के नाम से नहीं संतुष्ट होते, उनकी चिन्ता है कि एक सामान्य सनातनी व्यक्ति को भी अपने धर्मग्रंथों के मूल भाव का ज्ञान होना चाहिये। इस कारण ही एस के तिवारी अपने सनातन वर्ल्ड यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube Channel) के लिए महिमा गीत अथवा भक्ति गीत न लिखकर गीतों का नाम दिया है – विवरण गीत। उदाहरणार्थ – सनातन वर्ल्ड Sanatan World में यदि ऋग्वेद का विवरण गीत है तो उसमें उस वेद का विषय, उद्देश्य सब कुछ संबंधित गीत में समावेशित होता है। इसी प्रकार अन्य तीन वेदों यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद के विवरण गीत भी सनातन वर्ल्ड यूट्यूब चैनल (Sanatan World Channel) पर हैं। लगभग चार वर्षों से यूट्यूब पर सक्रिय ”सनातन वर्ल्ड” Sanatan World ऐसे ही कितने वीडियो अपलोड कर चुका है, उपलब्ध है। इसी प्रकार छह शास्त्र हैं – शिक्षा, कल्प, ज्योतिष, छंद, निरूक्त और व्याकरण। इनके अतिरिक्त अठारह पुराणों के लिए भी सनातन वर्ल्ड यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube Channel पर विवरण गीत उपलब्ध किये जायेंगे। आप यदि पुराण के मूल भाव जानना चाहते हैं तो नियमित सनातन वर्ल्ड Sanatan World देखते रहें। पहले अठारह पुराणों के नाम को क्रमागत रूप में कंठस्थ कर लें  फिर सनातन वर्ल्ड यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube Channel) पर देखते रहें ब्रह्म पुराण, पद्म पुराण, विष्णु पुराण, वायु पुराण, भागवत पुराण, नारद पुराण, मार्कण्डेय पुराण, अग्नि पुराण, भविष्य पुराण, ब्रह्मवैवर्त पुराण, लिङ्ग पुराण, वाराह पुराण, स्कन्द पुराण, वामन पुराण, कूर्म पुराण, मत्स्य पुराण, गरूड़ पुराण और ब्रह्माण्ड पुराण के विवरण गीत।

”सनातन वर्ल्ड यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube Channel) के सर्वेसर्वा शैलेश बृजलाल तिवारी उर्फ एस के तिवारी का परिवार,  इनके पूर्वज धर्म संस्कृति को लेकर जागरूक थे। पिता से गुरुदीक्षा लेकर इस धर्म-कर्म में सक्रिय हुए युवा तिवारी को प्रेरणा उनसे ही मिलती है जिसका परिणाम यह सनातन वर्ल्ड यूट्यूब चैनल Sanatan World YouTube Channel है। एस के तिवारी जितने भी  धर्म ग्रंथ हैं उन सब पर दृष्टिपात करते हैं। वेद हो गया तो उपवेद पर काम करने लगते हैं। फिर बारह जाग्रत ज्योतिर्लिंग हैं जिनके विवरण गीत एस के तिवारी के ”सनातन वर्ल्ड यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube Channel)” पर उपलब्ध रहेंगे, यथा- सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, केदारेश्वर, भीमाशंकर, विश्वेश्वर (विश्वनाथ), त्र्यंबकेश्वर, वैद्यनाथ, नागेश्वर, रामेश्वर और घृष्णेश्वर। तिवारी कहते हैं, यह क्रम सतत सदैव चलता रहेगा क्योंकि सनातन धर्म का न आदि है, न इति। और निस्संदेह इसका वाहक/ साक्षी रहेगा यूट्यूब चैनल ”सनातन वर्ल्ड” यूट्यूब चैनल- म्युजिक ऑफ सोल (Sanatan World YouTube Channel – The Music of Soul)!

  

SK Tiwari And Sanatan World  Who Are Continuously Striving To Make The Inexhaustible Knowledge Fund Of Sanatan Dharma Accessible To The Public

सनातन धर्म की अक्षय ज्ञाननिधि को जनसुलभ बनाने हेतु  सतत प्रयत्नशील एस के तिवारी और “सनातन वर्ल्ड”

Adv. Ashish Shelar Unveils A Series Of Sculpture At Bandra West

Mumbai, August 16, 2024: Adv. Ashish Shelar, President, MLA – Bandra West Vidhan Sabha and Mumbai BJP President unveiled a series of sculpture at Bandra West with Harsh Jagwani, Managing Director, Notandas Realty and Mahesh Notandas Jagwani, Chairman, Notandas Realty today at an event to support the beautification of infrastructure and roads in Bandra. The bustling suburb of Bandra received remarkable addition as #BandraWest is one of a prime suburb. The sculptures were designed by Artist Sangeeta Babani. The sculpture strategically positioned at the junction of Waterfield and Gurunanak Road is a testament to the growth and cultural richness of Bandra.

Notandas Realty is at the forefront for ensuring dynamic developments in the suburb and neighborhood areas and their projects exuberates luxury elements for a vibrant livelihood. Notandas Realty have undertaken beautification projects in the past at Pali Hill, Bandra and plan to make more in the suburb.

About Notandas Realty:

Through deep belief in our philosophy as well as in thorough and transparent execution. We have developed state-of-the-art projects that are purposefully built, with cutting-edge technology, distinctive design, superior construction and effective project management for timely delivery.

They now stand as testament of our commitment to our customers and their desires. We set ourselves to the standards of architecture and design, with a keen eye on industry trends andmodern advancements.

At Notandas Realty, our projects are synonymous with all things spectacular. For that is how we believe life should be experienced.

  

Adv. Ashish Shelar Unveils A Series Of Sculpture At Bandra West