अविनाश शाही की ‘इश्कवाले का मुहूर्त धूम-धाम से सम्पन।

खुसबू फिल्म इंटरनेशनल के बैनर तले बनने जा रही फिल्म ‘इश्कवाले ‘का मुहूर्त हाल ही में मुम्बई में बड़े ही धूम धाम से और फ़िल्मी हस्तियों की मौजूदगी में किया गया .’इश्कवाले ‘ इस फिल्म के निर्माता मोहम्मद समीम, निर्देशक प्रदीप आर शर्मा है और फिल्म का लेखन सोम भूषण द्वारा किया गया है .यह फिल्म एक लव स्टोरी पर आधारित फिल्म है जिसमे भरपूर एक्शन भी देखने मिलेगा.इस फिल्म के कलाकारों की बात करे तो फिल्म में अविनाश शाही ,समीर खान,शिखा मिश्र ,कोमल ढिल्लों ,उमेश सिंह,जीतू शुक्ल,गोपाल राय,आनंद मोहन,संदीप मिश्रा,गुड्डू यादव,हसीन अरशद अहमद ,सलीम शैख़ ,अली अंसारी और राज किशोर जैसे भोजपुरी फिल्मो के जाने-माने कलाकार नजर आएँगे.

इस फिल्म के गाने भी काफी अच्छे और कर्णप्रिय है जिसमे संगीत मुन्ना दुबे द्वारा दिया गया है.इस फिल्म के गाने की रिकॉर्डिंग भी शुरू की गयी है.इस फिल्म की शूटिंग मुम्बई उत्तर प्रदेश  के सुन्दर लोकेशनो पर शूट की जाएगी.दर्शको के मनोरंजन को ध्यान में रखकर इस फिल्म में मनोरंजन का भरपूर मसाला दर्शको को देखने मिलेगा.

‘तोहरा ठुमका पर दोहा क़तर हिलेला ‘ का मुहूर्त सम्पन ।

भोजपुरी इंडस्ट्री में आये दिन कई म्यूजिक एल्बम का निर्माण होते आया है लेकिन पहली बार एक ऐसे एल्बम का निर्माण किया जा रहा है जिसमे दर्शको के मनोरंजन का भरपूर मसाला होगा.चित्रा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बन रहे इस एल्बम का निर्माण सचिन यादव और सूरज राज के द्वारा किया जा रहा है और इस फिल्म का निर्देशन करेंगे सचिन यादव.इस एल्बम के सह निर्माता चन्दन पाल है .इस एल्बम के गाने के गीत लिखे है विजय राज यादव ,राकेश सिंह और माइकल बिहारी ने वही संगीत अनुज तिवारी द्वारा दिया है,इन गीतों को अपने स्वर दिया है विजय राज एवं प्रदीप चौबे.इस एल्बम के मुख्य कलाकार है परनिका चंडोक, जोया शेख़, ज्योति ओझा, विजय राज,सचीन यादव , सूरज राज प्रदीप चौबे ,चन्दन पाल,इस एल्बम को जल्द दर्शको के मनोरंजन के लिए रिलीज़ किया जाएगा.

सत्येंद्र सिंह की ‘सूर्या’ का मुहूर्त सम्पन।

शिवम् प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही फिल्म ‘सूर्या ‘ का मुहूर्त हाल ही में किया गया .भोजपुरी फिल्मो के जाने-माने अभिनेता सत्येंद्र सिंह इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएँगे .इस फिल्म में सत्येंद्र के साथ भारती चौधरी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएँगे .इस फिल्म के निर्माता शिवम् बाबा और कुंज सिंह  निर्देशक प्रदीप आर शर्मा है .इस फिल्म का लेखन सोम भूषण श्रीवास्तव द्वारा किया गया है.सूर्या यह फिल्म एक्शन से भरपूर फिल्म है जिसे दर्शक बेहद पसंद करेंगे.इस फिल्म के सभी गाने काफी नए तरीके से बनाये जा रहे है जिसमे संगीत राज भट्टाचार्य द्वारा दिया गया है और गीत लिखे है अंकित और अज़ीज़ द्वारा लिखा गया है .

 

सूर्या इस फिल्म को लेकर तैयारियां काफी जोरो शोरो से की जा रही है . इस फिल्म की कहानी के अनुसार फिल्म का लोकेशन चुना जाएगा .इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी.सत्येन्द्र सिंह की आने वाली फिल्म गाओं के लाल  एवं दहसत है जो बहुत जल्द प्रदर्शित होगी।

17 फरवरी से पहली नज़र को सलाम 

कई महीनो से भोजपुरिया दर्शको के बीच चर्चा का विषय बनी भोजपुरिया धनुष राज रंजीत की पहली फिल्म पहली नज़र को सलाम 17 फरवरी को रिलीज हो रही है ।  पहली नज़र को सलाम का ट्रेलर हाल ही में  बीते जमाने के सुपर स्टार जितेंद्र के हाथों एक भव्य समारोह में रिलीज़ किया गया था और अगले दिन इसे यु ट्यूब पर जारी कर दिया गया था । लगभग 4 मिनट का यह ट्रेलर यु ट्यूब और सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब देखी और शेयर की जा रही है । इस ट्रेलर में नवोदित अभिनेता राज रंजीत और अभिनेत्री के रोमान्स और प्यार को पाने की जद्दोजहद के साथ साथ एक्शन को भी बखूबी दर्शाया गया है । उल्लेखनीय है कि पहली नज़र को सलाम का निर्माण राज  म्यूजिक एंटरटेनमेंट एन्ड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया गया है जिसके निर्माता हैं  आर के झा और प्रजेंटर हैं अनिता तिवारी जबकि लेखक निर्देशक हैं भोजपुरी के सबसे बड़े निर्देशक संतोष मिश्रा ।

फिल्म में नवोदित राज रणजीत और अंतरा बनर्जी की रोमांटिक जोड़ी है जबकि अन्य प्रमुख कलाकारों में सुशील सिंह ,  प्रकाश जैस , मनोज टाइगर ,संजय पांडे , दीपक सिन्हा , अयाज़ खान , धर्मेन्द्र सिंह , करण पांडे , देव सिंह ,  अजय सूर्यवंशी ,भोजपुरिया काका अरुण सिंह , रति गर्ग , वंदनी मिश्र , श्रद्धा नवल ,  सुवोध सेठ , रत्नेश बरनवाल , रवि शंकर जायसवाल  और अनूप अरोरा  आदि मुख्य भूमिका में हैं । फिल्म के संगीतकार हैं ओम झा, तकनिकी निर्देशक हैं संजीव  बोहरपी और प्रचारक हैं उदय भगत । बहरहाल ट्रेलर और मधुर संगीत के कारण पहली नज़र को सलाम के प्रति दर्शको की उत्सुकता बढ़ गई है और अब दर्शक 17 फरवरी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं ।

मेहन्दी लगा कर रखना का प्रोमोशन शुरू  3 फरवरी को रिलीज़ होगी फिल्म

पटना से पाकिस्तान जैसी भव्य फिल्म बना कर चर्चा में आये भोजपुरी के युवा निर्माता अनंजय रघुराज और संगीतकार से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने वाले रजनीश मिश्रा की फिल्म मेहंदी लगा कर रखना का प्रोमोशन शुरू हो चुका है । आगामी 3 फरवरी को रिलीज होने जा रही इस बहुचर्चित फिल्म के कलाकार सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी इन दिनों बिहार में हैं । प्रोमिशन् की शुरुआत इन कलाकारों ने डी डी बिहार के लाइव शो का हिस्सा बन कर किया । इसके बाद वे मीडिया से रूबरू हुए । उल्लेखनीय है कि फिल्म का संगीत पहले से ही सुपर हिट हो चुका है और स्टेज शो के बादशाह खेसारी लाल यादव अपने हर शो में इस फिल्म के गाने गाते है जिसपर दर्शक झूम उठते हैं । निर्माता अनंजय रघुराज और निर्देशक रजनीश मिश्रा ने बताया कि मेहंदी लगा कर रखना भोजपुरी फिल्मों में फैली अश्लीलता की भ्रान्तियों को दूर करेगी । उन्होंने कहा कि भोजपुरिया खलनायिकी के सिरमौर अवधेश मिश्रा का अभिनय भी इस फिल्म में शानदार है । मेहंदी लगा कर रखना के लिए यह खुशी की बात है कि फिल्म इंडस्ट्रीज के सभी दिग्गजो जैसे मनोज तिवारी, निरहुआ ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो से मेहंदी लगा कर रखना देखने की अपील की है ।

उल्लेखनीय है कि अनन्या क्राफ्ट एंड विजन के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्माता हैं अनंजय रघुराज जबकि सह निर्माता है धीरज सिंह व संजय जायसवाल । भोजपुरी फ़िल्म जगत के सुप्रसिद्ध संगीतकार रजनीश मिश्रा इस फ़िल्म में निर्देशन की कमान थामे हैं , जिन्होंने फ़िल्म का संगीत तो दिया ही है कहानी भी उन्होंने भी लिखी है । फ़िल्म में सुपर स्टार खेसारी लाल और काजल राघवानी के साथ ऋतू सिंह , अवधेश मिश्रा , परम हंस सिंह , संजय पांडे , आनंद मोहन , संजय महानंद, करण पांडे , दीपक सिन्हा , धामा वर्मा , सोनिया मिश्रा आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म के गीतकार हैं प्यारे लाल कवी जी व श्याम देहाती , सिनेमेटोग्राफर हैं रफीक लतीफ़ शेख , एक्शन डायरेकर हैं बाजी राव जबकि नृत्य निर्देशक हैं कानू मुखर्जी और रिक्की गुप्ता । मेहंदी लगा के रखना के संवाद लेखक हैं लालजी यादव जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । फ़िल्म के प्रस्तुतकर्ता है तन्वी मल्टीमीडिया के दीपक शाह व ओम साईं राम एंटरटेनमेंट ।