Amit  Anjan Popular singer assigned To Sing Songs For Deewanapan

Producers Sanjai Kumar Gupta and Amit Shrivastava Of  Film DEEWANAPAN have signed  Amit Anjan  Popular singer from puranvachal  to sing 2 songs  for their film. This Film is being made under the banner of Ambe Films & Nirmal Art International, will be directed by well known energetic and excellent director Suraj Shah, who has many hit films to his credit. Once again Superhit pair of Bhojpuri Films Khesari Lal Yadav & Kajal Raghwani will be seen in DEEWANAPAN.

  

   

This Film will be Romantic  Family Entertainer, for which long shooting schedule will commence shortly. Muhurat of DEEWANAPAN was held at Country Club, Andheri, whereas along with the entire unit many Bhojpuri celebrities attend the auspicious occasion to give congratulations and blessings to entire unit. Yash Kumar, Awadesh Mishra, Eijaz Khan, Deepak Shah, Durgaprasad Majmodar, Mohini Gosh, Trisha Khan, Ritu Pandey and many other celebrities made the function memorable.

Actor Ranjeet  Felicitated at Prayag International Film Festival 2017

अभिनेता रंजीत को प्रयाग अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव २०१७ में विशेष सम्मान

२५ फरवरी २०१७ :     इलाहाबाद की संस्कृती और स्वतंत्र फिल्मकारो  को बढावा देने के उद्देश्य से शुरु हुवे प्रयाग अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव २०१७

की तीसरे संस्करण का आयोजन राजधानी दिल्ली में  भव्य समारोह में किया गया. एनडीएमसी कन्व्हेन्शन सेंटर,  में आयोजित समारोह में  अभिनेता रंजीत , गौरव दिवेदी (जनरल सेक्रेटरीं: फिल्म बंधू, उत्तरं प्रदेश ),  लेखक हरविंदर मनक्कर और फेस्टिवल के फाउंडर एवं  डाइरेक्टर हसन हैदर उपस्थित रहे. ओपनिंग  सेरेमनी की शुरुवात अभिनेता  ओमपूरी को श्रद्धांजलि देकर किया गया गौरतलब हैकि अभिनेता ओमपूरी प्रथम प्रयाग अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में मुख्य अतिथि थे.

अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव २०१७  में द्वीप प्रज्वल्लं के साथ अभिनेता रंजीत को उनके सिनेमा में उनके अभिनय के योगदान के लिए लीविंग लीजेंड अवार्ड्स से सम्मानित किया गया फेस्टिवल के फाउंडर और निर्देशक हसन हैदर और लेखक हरविंदर मनक्कर ने संयुक्त रूप से अभिनेता रंजीत को ट्राफी , मोमेंटो और पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया।

 

इस अवसर पर अभिनेता रंजीत ने बताया ” अपने फ़िल्मी सफर में मैंने  लगभग ५० वर्ष का सफर पूरा कर लिया है चूँकि मैंने अधिकतर नकारात्मक भूमिकाये ही  निभायी इसलिए शुरू से  लोग मुझे व्यक्तिगत तौर  पर  बुरा व्यक्ति ही मानते थे मैं प्रयाग अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव  के मंच पर मिले सम्मान के लिए बहुत आभारी है साथ ही प्रयाग फिल्म महोत्सव के द्वारा पूर्वी भारत एवं नए फिल्म मेकर्स के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बनाने के लिए जेड एन्ड जेड मिडिया और हसन हैदर को बधाई देना चाहता हूँ.

ओपनिंग समारोह में अभिनेता रंजीत ने डॉक्टर सुनील खतूरिया को बीईंग ह्यूमन अवार्ड्स एवम अभिनेता राजीव मिश्रा को यग अचीवर्स अवार्ड्स से सम्मानित किया।

अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव २०१७ में पूरी दुनिया से डाक्युमेंट्री , शॉर्ट फिक्शन , एनिमेशन और फीचर कैटेगरी के अंतर्गत फिल्मो को सम्मिलित किया गया है. अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव, प्रयाग वैश्विक फ़िल्मकारो और विशेषकर स्वतंत्र फिल्म निर्माताओ , फिल्म स्टूडेंट्स की फिल्मो के लिये एक महत्वपूर्ण मंच साबित होता रहा है अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव, प्रयाग के  पिछले दो संस्करण के इलाहाबाद मे सफल आयोजनं के बाद इस वर्ष महोत्सव का आयोजन दिल्ली में किया जा रहा हैं फिल्म महोत्सव के दिल्ली में आयोजन के लिये फिल्मप्रेमी और फिल्मकार रोमांचित और उत्साहित है .

फ़िल्म महोत्सव के तीसरे संस्करण में वरिष्ठ फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल को लाईफ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा साथ ही लोकप्रिय अभिनेता

रंजीत को सिनेमा में उनके योगदान के लिये विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. मनोज तिवारी (दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा ) को शान ए प्रयाग के विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है.

अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव, प्रयाग २०१७ के संस्करण की फिल्म स्क्रिनिंग की शुरुवात ओपनिंग फिल्म भारत स्वच्छता अभियान थीम पर आधारित “अब तो पट्टी खोल दो”

के साथ होगी.  दो दिवसीय फिल्म महोत्सव में स्क्रीनिंगस  के साथ ही फिल्म मेकिंग पर आधारित इंटेरएक्टिव सेशन्स भी आयोजित किये जायेंगे.

फेस्टिवल के पहले दिन मत्स्य एक प्रेम कहानी , आय आफ इंडिया , फारेस्ट,  अमृता एंड आय , रीदम आफ लाइफ ,द टेक ओवर , रिजवान , गांधी जी के बन्दर ,  रक्त प्रदाता जीवन दाता , अर्जुन , रंगजेन , वजूद , मैं तम्मन्ना , हॉप द बोट जैसी कुल ३५ विभिन्न फिल्मो की स्क्रीनिंग हुयी।

इस अवसर पर  श्री हसन हैदर ( फाऊंडर- डायरेक्टर  आयएफपीपी एन्ड जेड एन्ड जेड मीडिया,  ने बताया ” अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव, प्रयाग  को दिल्ली में आयोजन के

लिये बहुत उत्साहित है हमें  विश्वास हैंकी फिल्म महोत्सव सिनेमा प्रेमियों और फिल्म मेकर्स के लिये एक महत्वपूर्ण इव्हेंट साबित होगा. अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव, प्रयाग

२०१७ में देश के साथ ही युएई  दुबई , स्वीडन , ईरान , कनाडा , इटली , जापान , स्पेन , चाईना , पाकिस्तान और तंजाकिस्तान  की फिल्मे भी दिखायी जायेंगी .

ग्यारह केक काटकर मना निर्देशक शम्मी तिवारी का जन्मदिन 

इंद्रा फिल्म इंटरनेशनल की फिल्म तू ही तो मेरी जान है राधा 2 से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने वाले निर्देशक शम्मी तिवारी का इस साल का जन्मदिन यादगार हो गया क्योंकि उन्होंने एक दो नहीं कुल 11 केक काटे । इंद्रा फिल्म इंटरनेशनल के कार्यालय में साकेत गिरी, प्रसूल यादव, डी के शर्मा , सन्नी सिंह, प्रिया शर्मा , दिनेश जी , रवि सिंह राजपूत, राजू सिंह माही, संजय सिंह राजपूत, मुन्ना सिंह और संतोष सिंह ने अलग अलग केक ख़ास शम्मी तिवारी के लिए मंगवाया था पर इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई थी । उनके कार्यालय आते कार्यालय जन्मदिन समारोह में तब्दील हो गया ।

अपने जन्मदिन से अभिभूत शम्मी तिवारी ने कहा कि इंद्रा फिल्म इंटरनेशनल ने उनके जन्मदिन को यादगार बना दिया ।

हरफनमौला कंचन सिंह 

आम तौर पर दिल्ली की मॉडल व एक्ट्रेस मंजिल की तलाश में या तो मुम्बई की ओर रुख करती है या फिर दिल्ली में ही वीडियो एल्बम कर मंजिल का रास्ता ढूंढती है , लेकिन दिल्ली के ग्लैमर वर्ल्ड में तेजी से उतरी अभिनेत्री कंचन सिंह उन गिनी चुनी अदाकारा में से एक है जो एल्बम, फिल्म और प्रिंट शूट तीनो में ही सक्रिय है । मूलतः बिहार के सिवान की रहने वाली कंचन सिंह इन दिनों हरयाणवी भाषा के एक महंगे एल्बम की शूटिंग पूरी कर चंडीगढ़ में प्रिंट शूट कर रही है । कंचन ने हाल ही में एक महिला प्रधान भोजपुरी फिल्म की शूटिंग झारखंड में पूरी की है । खूबसूरत अदाकारा कंचन की एक खासियत यह भी है कि वह एक अच्छी मेकअप आर्टिस्ट भी है और कई हिंदी फिल्मों में कलाकारों का मेकअप भी किया है ।

कंचन ने बताया कि ग्लैमर वर्ल्ड में उनकी शुरुआत बतौर मेकअप आर्टिस्ट ही हुई थी लेकिन अभिनय की लालसा ने उन्हें इस क्षेत्र में उतरने पर मजबूर कर दिया । जल्द ही एक बड़ी भोजपुरी फिल्म का हिस्सा बनने जा रही कंचन ने बताया कि भोजपुरी उनकी मातृभाषा है इसीलिए उनकी प्राथमिकता यही है पर भोजपुरी एल्बम से वह दूर ही रहती है और इसकी वजह है एल्बम में व्याप्त अश्लीलता ।

वायरल हुआ आम्रपाली अक्षरा का डांस वीडियो 

भोजपुरी  फिल्मो की दो अदाकारा आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वीडियो में आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह होली के एक गाने पर फिल्माए जाने वाले डांस की प्रेक्टिस करती नज़र आ रही हैं । उल्लेखनीय है कि आम्रपाली और अक्षरा दोनों ही अभिनय के साथ साथ  गायकी खासकर ख़ास मौके पर बनने वाले एल्बम में भी अपनी आवाज का जादू बिखेर रही है । आम्रपाली का पहला एल्बम पिछले साल होली पर आया था ।

आवा हो आम्रपाली होली में रंग डाली नाम के इस एलबम को काफी सफलता मिली थी और श्रोता  आज भी उसे सुन रहे हैं । भोजपुरिया संगीत के दीवानों के मोबाइल में उनका गाना मौजूद रहता है । इस साल भी आम्रपाली दुबे ने निरहुआ एंटरटेनमेंट के नए होली एल्बम में अपनी आवाज दी है जो रिलीज़ के साथ ही लोगो के जुबान पर है । अक्षरा सिंह ने भी कई एल्बम में अपनी आवाज दी है । इस साल भी पवन सिंह के होली एल्बम में उन्होंने ना सिर्फ अपनी आवाज दी है बल्कि वीडियो में परफॉर्म भी किया है ।